उत्तराखंड
राहत: सोमवार से बन सकेंगे आरटीओ में ड्राइविंग लाइसेंस, लॉक डाउन से बंद पड़ा था काम
देहरादून। जिन लोगों के लॉकडाउन के समय से ड्राइविंग लाइसेंस का काम नहीं हो पाया था उनके लिए अच्छी खबर है, क्योंकि आरटीओ में ड्राइविंग लाइसेंस का काम सोमवार से शुरू किया जा रहा है। नई व्यवस्था के मुताबिक सोमवार से केवल स्थायी लाइसेंस ही बन पाएंगे, जबकि लर्निंग लाइसेंस अभी नहीं बन पाएंगे।
एक मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर आरटीओ दफ्तर के अधिकारीयों की बैठक में ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर चर्चा हुई। बैठक में तय हुआ कि आगामी सोमवार से केवल स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाएंगे।
नियम के मुताबिक एक दिन पहले आवेदन देना होगा। आवेदन देने के अगले दिन झाझरा में टेस्ट होगा। नए नियम के मुताबिक लर्निंग लाइसेंस अभी नहीं बनाए जाएंगे।
जिन लोगों की फरवरी के महीने में लाइसेंस की तिथि खत्म हो रही थी। उनके लिए सरकार पहले से ही 30 सितंबर तक का समय दे चुकी है।
इसलिए आरटीओ ने ये आदेश जारी किया है कि लोग 30 सितंबर से पहले लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आवेदन कर दें। उसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।
आरटीओ दिनेश पठनोई ने बताया कि लाइसेंस के काम को लेकर विभाग में सभी कर्मचारी मास्क के साथ सोशल डिस्टेंस में काम करेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने दी सार्वजनिक निकाय/उपक्रमों के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढाये जाने की स्वीकृति
देहरादून में दो दिनों से भारी बारिश, अलर्ट मोड में जिला प्रशासन
बीएसएनल कैजुअल और कॉन्ट्रैक्ट वर्कर फेडरेशन के कर्मचारियों का धरना नवें दिन भी रहा जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन और जापान की अपनी यात्रा खत्म कर दिल्ली पहुंचे
उत्तराखंड के कई जिलों में अगले 24 घंटे का रेड अलर्ट, इन जिलों में 02 सितम्बर को अवकाश
