उत्तराखंड
रुद्रप्रयाग: उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ तहसील दिवस का आयोजन…
रुद्रप्रयाग: माह दिसंबर के तृतीय मंगलवार को उपजिलाधिकारी सदर आशीष चंद्र घिल्डियाल की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम तहसील सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। *तहसील दिवस* आयोजन का उद्देश्य क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को सुनना और उनका त्वरित निस्तारण करना था।
तहसील दिवस आयोजन के दौरान कुल 06 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें 03 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। शेष 03 शिकायतों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रेषित करते हुए उपजिलाधिकारी ने उनके तत्काल निस्तारण के आदेश दिए।उपजिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शिकायतों के समाधान में देरी न हो और जनता को त्वरित राहत प्रदान की जाए।
तहसील दिवस पर ग्राम सभा दानकोट के निवासी भगत सिंह बत्र्वाल ने अपनी समस्या रखते हुए कहा कि उनकी नाप भूमि का कटान चोपता-फलासी मोटर मार्ग के निर्माण के दौरान हुआ था, लेकिन चार साल बीत जाने के बाद भी उन्हें इस भूमि का मुआवजा नहीं मिला है। उन्होंने उपजिलाधिकारी से मुआवजे की मांग करते हुए समस्या का समाधान करने का अनुरोध किया। इसके अतिरिक्त नगर पंचायत तिलवाड़ा के निवासी हरेंद्र सिंह ने स्थायी निवास प्रमाणपत्र न बनने की शिकायत दर्ज कराई।
इसी प्रकार अलकनंदा एवं स्वयं सहायता समूह, गांव मवाणा-सौड़, अगस्त्यमुनि की महिलाओं ने अपनी मिल्क्स बेकरी की मरम्मत के लिए सहायता मांगी। चोपता-जखधार के निवासी रविंद्र सिंह ने खतौनी से संबंधित समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी के समक्ष अपनी बात रखी।
ग्वेफड़ के निवासी लीला सिंह बिष्ट ने बिजली व्यवस्था को लेकर शिकायत की। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में लगे बिजली के पोल अत्यधिक पुराने और जर्जर हो चुके हैं, जिससे बिजली आपूर्ति में बार-बार बाधा आती है। उन्होंने सिंगल लाइनों को बदलने और नए पोल लगाने की मांग की।
इन सभी समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी आशीष घिल्डियाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी जन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करें और जनता को राहत देने के लिए तत्परता से कार्य करें।
इस दौरान कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से एसीएमओ डॉ. आशुतोष, ग्रामीण निर्माण विभाग की अधिशासी अभियंता मीनल गुलाटी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रुद्रप्रयाग सुनील राणा, नगर पंचायत तिलवाड़ा मनीषा, अगस्त्यमुनि निकिता भट्ट सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें