रुद्रप्रयाग
Big News: उत्तराखंड में बड़ा हादसा,पहाड़ी दरकने से मलबे में जिंदा दफन हुई तीन महिलाएं, रेस्क्यू जारी…
रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में बड़ा हादसा हो गया है। गुरूवार को रुद्रप्रयाग में पहाड़ी से गिरे मलबे की जद में तीन महिलाएं आ गई। जखोली विकासखंड के लुठियाग ग्राम में हुआ है। यहां ग्राम की कुछ महिलाएं अपने घर के आंगन के लिए बजरी लेने जा रखी थी कि तभी ऊपर पहाड़ी दरक कर महिलाओं के ऊपर मलबा आ गया है। मौके पर रेस्क्यू कार्य जारी है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा रुद्रप्रयाग जनपद के टिहरी सीमा से जुड़े हुए चिरबटिया लुठियाग गांव में हुआ है। ग्रामीणों द्वारा पुलिस प्रशासन को जानकारी दी गई।हादसा इतना दर्दनाक है कि पिछले 2 घंटे से रेस्क्यू कार्य चल रहा है। पहाड़ी से भरी मलबा आया जिसके चलते रेस्क्यू में भारी दिक्कतें आ रही है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम और डीडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कार्य शुरू किया। जिसमें 3 महिलाओं के भूस्खलन की चपेट में आने से सम्भवत मृत्यु हो गई है।
रेस्क्यू टीम ने एक महिला का शव निकाल दिया है जबकि दो महिलाएं मिट्टी के अंदर दबे होने के कारण लापता चल रही है। पहाड़ी से भारी मलबा आया जिसके चलते रेस्क्यू में भारी दिक्कतें आ रही है। मृतक महिलाओं की पहचान रुद्रप्रयाग जनपद की चिरबटिया लुठियाग गाँव की आशा देवी पत्नी दिनेश सिंह ( उम्र 40), सौंणा देवी पत्नी पुरण सिंह (उम्र 48 ), माला देवी पत्नी रतन सिंह ( उम्र 52) निवासी चिरबटिया लुठियाग के रूप में हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभागों को बजट प्रावधान के अनुरूप राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की वन एवं ऊर्जा विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा
चंबा-डोबरा चांठी मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरने से दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलकर शुभारंभ किया
