रुद्रप्रयाग
दौरा: जिलाधिकारी पहुंची मनसूना, लोगों को कोरोना के भ्रामक प्रचार न करने की हिदायत
रुद्रप्रयाग। लक्ष्मण नेगी।
विकास खंड ऊखीमठ की न्याय पंचायत मनसूना पहुंची जिलाधिकारी वंदना सिंह ने लोगों को कोविड -19 के प्रति जागरुक किया। साथ ही लोगों से किसी भी तरह के भ्रामक प्रचार प्रसार व अंधविश्वास से बचने की अपील की।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल साइट्स के माध्यम से ये भी भ्रम फैलाया जा रहा है कि कोविड -19 की सैंपलिंग हेतु पैसा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग चिन्हित किए जा रहे हैं, इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जो लोग ऐसी पोस्ट पर सहमति अथवा पोस्ट को शेयर करते हैं, उन पर भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसलिए ऐसी किसी भी पोस्ट पर विश्वास न करें और न ही शेयर करें।
कहा कि यदि किसी गांव में सौ व्यक्ति कोविड जांच करने को तैयार होते हैं, तो उस गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर आयोजित करते हुए पूरे गांव की निःशुल्क सैंपलिंग की जाएगी।
उन्होंनें लोगों को आइसोलेशन का महत्व समझाते हुए कहा कि इससे परिवार के अन्य सदस्य खासकर बुजुर्ग, बच्चे व अन्य बीमार लोगों को संक्रमण से बचाया जा सकता है।
जिलाधिकारी ने लोगों को कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की। कहा कि कोरोना काल के दौरान बेहतर ढंग से कार्यरत ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के दृष्टिगत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
मरीज को रेस्क्यू करने पहुंचे संजीवनी हेली एंबुलेंस की आपातकाल लैंडिंग
उत्तराखंड के हजारों युवाओं के लिए खुशखबरी! तीन हजार पदों के लिए UKSSSC कराएगा 13 परीक्षाएं
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक स्वाति एस. भदौरिया ने किया हरिद्वार में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण
परेड ग्राउण्ड सरकारी स्कूल, भवन पर मरम्मत कार्य शुरू
