रुद्रप्रयाग
गौरव: पहाड़ का नौनिहाल मयंक बना परमाणु वैज्ञानिक, इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र कलपक्कम चेन्नई में हुआ चयन।
रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के युवा आज हर क्षेत्र में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं और अपनी प्रतिभा से उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं। पहाड़ की युवा लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना नाम सफल लोगों की सूची में दर्ज करा रहे हैं। इसी क्रम में जनपद के क्यूंजा घाटी के कंडारा गांव निवासी मयंक रावत ने परचम लहराया है।
मयंक रावत का चयन इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र कलपक्कम चेन्नई में परमाणु वैज्ञानिक के पद पर हुआ है। मयंक वहां परमाणु वैज्ञानिक के तौर पर काम करेंगे। मयंक रावत ने प्रदेश सहित जिले का नाम रोशन किया है इसके लिए स्थानीय जन-प्रतिनिधियों ने मयंक को शुभकामनाएं और बधाई दी है।
मयंक रावत अगस्त्यमुनि के क्यूंजा घाटी के कंडारा गांव निवासी हैं। 2012 में केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि से हाईस्कूल की परीक्षा तथा इसके बाद नवोदय विद्यालय जाखधार से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की है। उसके बाद मयंक ने एनआईटी श्रीनगर गढ़वाल से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। वर्तमान में वह आईआईटी मद्रास से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। बीते वर्ष ही मयंक रावत ने आईआईटी मद्रास में एमटेक में प्रवेश लिया है।
मयंक के पिता विजयपाल सिंह रावत पौड़ी जिले में सीईओ कार्यालय में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात हैं और माता कमला रावत एक गृहिणी हैं। उनके पिता ने बताया कि 18 जनवरी को मयंक को ज्वाइनिंग के लिए बुलाया गया है। जनपद के युवा के परमाणु वैज्ञानिक बनने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने खुशी जताते हुए बधाई दी है और कहा कि मयंक ने क्षेत्र, जनपद सहित प्रदेश का मान बढ़ाया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभागों को बजट प्रावधान के अनुरूप राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की वन एवं ऊर्जा विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा
चंबा-डोबरा चांठी मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरने से दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलकर शुभारंभ किया
