रुद्रप्रयाग
आपदा: इस जिले में शिक्षक की कार नदी में समाई, मशक्कत के बाद मिला शव…
रुदप्रयाग: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। पहाड़ पर भूस्खलन हो रहे है। नदियां उफान पर है। अभी तक अल्मोड़ा में बहे स्कूटी सवार होमगार्ड का पता नहीं चल सका है। वहीं अब अगस्त्यमुनि गंगानगर से बड़ी खबर आ रही है। यहां एक शिक्षक की मौत कार नदी में गिरने से हो गई है। बताया जा रहा है कि कार बैक करते समय ये हादसा हुआ। एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर कार को बाहर निकाल लिया है। वहीं वाहन चालक को मृत घोषित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार केदारघाटी के अगस्त्यमुनि गंगानगर में केदारनाथ हाईवे के निकट एक ऑल्टो कार मंदाकिनी नदी में जा गिर गई। बताया जा रहा है कि शिक्षक किशोरी लाल, निवासी ग्राम गंगानगर गाड़ी के अंदर सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी को बैक कर रहे थे, लेकिन गाड़ी अनियंत्रित होकर नदी में जा समा गई। सीट बेल्ट पहनने के कारण किशोरी लाल गाड़ी से छिटक नहीं पाए और गाड़ी सहित नदी में जा गिरे। नदी में गिरने के बाद कुछ दूर तक कार बहकर चली गयी और फिर बीच में अटक गई।
स्थानिए लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके परपहुंचे पुलिस-प्रशासन, आपदा प्रबंधन टीम और ग्रामीणों द्वारा गाड़ी को निकाला गया। गाड़ी निकालने के बाद वाहन स्वामी को मृत घोषित कर दिया गया है। वहीं शिक्षक की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार एवं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 31 अगस्त को विभिन्न पदों के लिए आयोजित की जाएगी लिखित परीक्षा।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र की चतुर्थ जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित हुयी
स्वास्थ्य सचिव से मिला प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल, 196 डॉक्टरों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया आभार
जिला प्रशासन की मेडिकल स्टोर पर छापेमारी; दवाई बिक्री पर लगाया प्रतिबन्ध
चमोली में बारिश का तांडव, मोपाटा गांव में मलबे में दबने से पति-पत्नी की मौत, बूढ़ाकेदार में भारी तबाही
