रुद्रप्रयाग
केदारघाटी पहुंचे इंडियन आइडल फेम पवनदीप और अरुनिता, इस मंदिर में शादी करने के लगाए जा रहे कयास…
रुद्रप्रयाग: पहाड़ सपूत और इंडियन आइडल सीजन 12 के विनर पवनदीप राजन अरुनिता कांजीलाल अपने दोस्तों के साथ रुद्रप्रयाग जिले के केदारघाटी पहुंचे हैं। पवन यहां दोस्तो संग धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर रहे हैं। कयास लगाए जा रहे है कि दोनों ही गायक शादी करने की सोच रहे हैं और वे शिव-पार्वती विवाह स्थल को चुन सकते हैं। इसलिए शादी से पहले शायद दोनों गायक केदारघाटी का भ्रमण करने आये हैं।
आपको बता दें कि पवनदीप राजन मूल रूप से कुमाऊं के रहने वाले हैं. पवनदीप का जन्म 1996 में चंपावत जिले के वल्चौड़ा गांव में हुआ और चंपावत से ही इन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। पवनदीप पहाड़ की लोकगायिका कबूतरी देवी की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। कुछ ही लोग ही जानते हैं कि लोकगायिका कबूतरी देवी की बहन लक्ष्मी देवी पवनदीप की नानी हैं। पवनदीप ने महज ढाई साल की उम्र में तबलावादन शुरू कर दिया था। हाल ही में वह इंडियन आइडल सीजन 12 के विनर रहे है। उत्तराखंड सरकार ने भी पवन को ब्रांड अम्बेस्डर बनाया है। अब पवन की शादी की खबरे भी मीडिया में आ रही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पवन और अरुनिता आज सुबह सबसे पहले अपने साथियों के साथ भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के दर्शन कि। यहां उन्होंने करीब एक घंटे का समय व्यतीत किया। इसके बाद वे कालीमठ पहुंचे, यहां पर मां काली की पूजा-अर्चना के बाद दोनों गायक त्रियुगीनारायण पहुंचे। यहां पवन और अरुनिता ने पूजा-अर्चना की। बताया जा रहा है कि दोनों ही गायक शादी करने की सोच रहे हैं और वे शिव-पार्वती विवाह स्थल को चुन सकते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी ने टपकेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित स्थल का निरीक्षण किया
एसबीआई कार्ड ने फोनपे, फ्लिपकार्ट, और अपोलो हेल्थको के साथ नए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए
पेट्रोल-डीज़ल से ज़्यादा, हमारी साँसें महंगी पड़ रही हैं
तीन मेडिकल स्टोरों को नोटिस जारी, एक मेडिकल स्टोर किया गया सील
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
