रुद्रप्रयाग
पहल: “ये दौड़ पहाड़ की ओर”, चिरबटिया विंटर हिल हॉफ मैराथन के पंजीकरण शुरू। पढ़े पूरी जानकारी….
रुद्रप्रयाग: प्रदेश के 13 पर्यटन डेस्टिनेशन में शामिल जखोली ब्लॉक के पर्यटक स्थल चिरबटिया में जल्द विंटर हिल हॉफ मैराथन का आयोजन होने जा रहा है। हॉफ मैराथन को लेकर जोरोशोरों से तैयारियां चल रही हैं। मैराथन में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। हॉफ मैराथन की पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
ग्राम सभा लुठियाग के तोक में होने वाली इस हॉफ मैराथन का आयोजन दिनांक 14 मार्च 2021 रविवार को आयोजित होने जा रही है। ग्राम सभा, जिला प्रशासन और रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग से होने वाले ‘नेचर फेस्टिवल’ और ‘थर्ड रन फ़ॉर हिल्स’ का आयोजन किया जा रहा है।
इस हॉफ मैराथन का आयोजन कोरोना के नियमों के तहत किया जाएगा। इस बार हिल्स हॉफ मैराथन में कोरोना के मद्देनजर केवल टिहरी और रुद्रप्रयाग जनपद के निवासी ही प्रतिभाग कर पाएंगे। हॉफ मैराथन में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
पंजीकरण की प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू कर दी गई है और पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 फरवरी तक है। इससे पूर्व दो हिल हॉफ मैराथन का आयोजन ग्रामसभा, जिला प्रशासन और रिलायंस फाउंडेशन द्वारा सफलतापूर्वक किया जा चुका है। पूर्व में आयोजित मैराथन में देश प्रदेश सहित विदेश के भी धावकों ने प्रतिभाग किया था। इस वर्ष होने वाली मैराथन में कोरोना के मद्देनजर सिर्फ दो ही जनपदों के प्रतिभागी भाग ले पाएंगे।
इस हिल हॉफ मैराथन में ग्रामवासी सहित क्षेत्र की जनता बढ़ चढ़ कर भाग लेती है। इस मैराथन की सबसे बड़ी खूबी यह है कि लुठियाग ग्रामसभा की महिलाएं भी इस दौड़ में प्रतिभाग करती हैं। यहां की महिलाएं आपने गांव व क्षेत्र के लिए दौड़ती हैं जिसमें वह जीती हैं। इस मैराथन का गांव ही नहीं पूरा क्षेत्र बेसब्री से इंतजार करता हैं। आपने गांव क्षेत्र के विकास लिए यहां के सभी लोग इस में प्रतिभाग करते हैं।
आप भी जुड़िये इस मैराथन से जो चिरबटिया कि खूबसूरत वादियों में आयोजित की जाती है। चिरबटिया एक खूबसूरत जगह के साथ साथ यहां से हिमालय के सुंदर दृश्य दिखाई देते हैं। बस जरूरत है चिरबटिया को पर्यटन के लिहाज से प्रमोट करने की जिसके लिए सरकार और जिला प्रशासन कार्य करने की बात तो करते हैं पर कार्य धरातल पर नहीं दिखता।
साथ ही ग्रामसभा के युवाओं का कहना है कि किसी भी सामाजिक गतिविधि जैसे सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, आर्थिक व इस तरह के आयोजनों में वहां पर निवास करने वाले नवयुवकों की प्रमुख भूमिका होती है। परंतु वहां के भविष्य (युवकों) को न पूछा जाए यह अति निन्दनीय विषय है। ग्राम सभा में विगत वर्षों में जितने भी सामाजिक गतिविधि एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए उनमें कभी भी प्रशासन व आयोजनकर्ता ने स्थानीय युवकों को आयोजन में सहभागिता का मौका नहीं दिया है। युवकों का कहना है कि आयोजनकर्ता भविष्य में होने वाले प्रत्येक कार्यक्रमों में ग्राम सभा के युवकों को सहभागिता हेतु सम्मिलित करेंगे। हमें पुर्ण विश्वास है।
पूर्ण जानकारी के लिए निम्न नम्बरों पर संपर्क करें:-
1. रूप सिंह-चिरबटिया-7579091485
2. कुलदीप सिंह-बांगर सिलगढ़-8449168362
3. राजवीर राणा-डांडाखाल-9536956600
4. जीतेन्द्र बुटोला-मायली-9389948621
5. ऋषभ मिंगवाल-तल्ला नागपुर-7078770947
6. पूनम – टिहरी – 8475074686
7. देव नेगी – रुद्रपयाग – 9897841660
प्रतिभागियों के लिए शुल्क का विवरण:-
(1)- 21.1 किलोमीटर की दौड़ में 200 रुपए शुल्क टीशर्ट के साथ। बिना टीशर्ट के 50 रुपए शुल्क।
(2)- 10 किलोमीटर की दौड़ में 200 रुपए शुल्क टीशर्ट के साथ। बिना टीशर्ट के 50 रुपए शुल्क।
(3)- 5 किलोमीटर की दौड़ में 200 रुपए शुल्क टीशर्ट के साथ। बिना टीशर्ट के 50 रुपए शुल्क।
(4)- 3 किलोमीटर की दौड़ में 200 रुपए शुल्क टीशर्ट के साथ। बिना टीशर्ट के 50 रुपए शुल्क।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें