उत्तराखंड
Rules Change: 1 फरवरी से लागू हुए ये बड़े बदलाव, जानें आपकी जेब पर क्या होगा असर…
Rules Change: हर माह कई बदलाव लेकर आता है। फरवरी के महीने के साथ ही देश के कई वित्तीय नियमों में बदलाव हुआ है। जिसका सीधा असर आम जन पर पड़ेगा। इनमें रसोई गैस के दाम से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियम तक शामिल हैं, जो सीधे आपके ऊपर असर डालने वाले हैं। आइए जानते हैं आज से लागू हुए इन बड़े बदलावों के बारे में…
अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के क्रेडिट कार्ड (Credit Card) धारक हैं तो यह खबर आपके काम की है। BOB ने अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अगर आप बैंक के क्रेडिट कार्ड से रेट पेमेंट करते हैं तो ऐसे में आपको 1 फीसदी का फीस बैंक को देना होगा। ऐसे में आपको रेट पेमेंट पर एक्स्ट्रा शुल्क देना पड़ेगा। यह नियम 1 फरवरी, 2023 यानी आज से लागू हो चुका है।
गाड़ी खरीदना हुआ मंहगा
गाड़ी खरीदने के लिए ज्यादा खर्च एक फरवरी 2023 से यात्री वाहन खरीदने के लिए ग्राहकों को ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। खासतौर पर अगर आपने Tata Motors की गाड़ी खरीदने का प्लान किया है तो बता दें कंपनी ने पहले ही यात्री वाहनों के आईसीई पोर्टफोलियो के दाम में बढ़ाने का ऐलान कर दिया था, जो कि आज से प्रभावी हो गया है। इसके तहत अब टाटा मोटर्स की गाड़ियों के वैरिएंट और मॉडल हिसाब से कीमतों में 1.2 फीसदी की तेजी देखने को मिलेगी।
नोएडा में स्क्रैप पॉलिसी
अगर आप नोएडा में वाहन चलाते हैं और आपका वाहन 10-15 साल पुराना है, तो ये बदलाव आपसे जुड़ा हुआ है। दरअसल, 1 फरवरी 2023 से गौतमबुद्ध नजर में परिवहन विभाग स्क्रैपी पॉलिसी के तहत कार्रवाई शुरू करने जा रहा है। इसके तहत आज से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहन कबाड़ हो जाएंगे। अब ऐसे वाहनों को जब्त किया जाएगा। अगर कोई ऐसा करते पकड़ा जाता है तो उस पर तगड़ा जुर्माना लगाया जा सकता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें