उत्तराखंड
दुःखद: उत्तराखंड का वीर सपूत एलओसी पर शहीद, मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
देहरादून: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया। जिसमें उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल के ग्राम ओड़ियारी निवासी 16 गढ़वाल राइफल के सूबेदार स्वतंत्र सिंह शहीद हो गए हैं।
पाकिस्तान अपनी कायर हरकतों से बाज आता दिखाई नहीं दे रहा है। बीते कई दिनों से पाकिस्तान भारत के ऊपर लगातार कायराना हमले कर रहा है और भारत के कई जवान इन हमलों में अपनी जान गंवा बैठे हैं। कश्मीर में पाकिस्तान अपनी नीचता दिखाते हुए युद्धविराम का उल्लंघन कर फायरिंग कर रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बृस्पतिवार दोपहर करीब 1:30 बजे जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की गई। जिसमें पौड़ी गढ़वाल के ग्राम ओड़ियारी निवासी 16 गढ़वाल राइफल के सूबेदार स्वतंत्र सिंह घायल हो गए। जिसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनका उपचार चल रहा था। उनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई थी। जिंदगी और मौत से जूझते हुए सूबेदार स्वतंत्र सिंह ने देश के लिए अपनी शहादत दे दी। उनकी मृत्यु की दुखद खबर उनके घर पर पहुंचा दी गई है और उनके घर, गांव सहित राज्य में मातम पसरा हुआ है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद सूबेदार स्वतंत्र सिंह को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए अदम्य साहस एवं शौर्य का परिचय देने वाले सैन्य धाम के हमारे वीर शहीद को कोटिशः नमन। एक ओर जहां हमें अपने शहीद की शहादत पर गर्व है वहीं उन्हें खोने का भी बेहद दुःख है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिजनों को सम्बल प्रदान करें। राज्य सरकार इस दुःख की घड़ी में शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
टीबी उन्मूलन में उत्कृष्ट योगदान के लिए उत्तराखंड राष्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मानित
डीएम ने दिए पर्यटन स्थलों पर बैंकिंग एवं एटीएम सुविधाओं का विस्तार किए जाने के निर्देश…
राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर बागेश्वर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन
मुख्यमंत्री ने किया 40 करोड़ की 14 विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण…
उत्तराखंड में सीएम धामी सरकार के तीन वर्ष पूरे: पूरे प्रदेश में जश्न का माहौल…
