उत्तराखंड
शहीदों के नाम होगी देहरादून की सड़क और चौराहे बदले जाएंगे नाम
देहरादून UT देहरादून की सड़क और चौराहे शहीदों के नाम होंगे यह बात देहरादून के मेयर सुनील उनियाल “गामा” ने कही।जम्मू-कश्मीर में उत्तराखंड के चार जांबाजों ने देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी। इनमें से तीन जांबाज देहरादून के हैं। देहरादून के इन शहीदों को लोग हमेशा याद रखें, इसके लिए नगर निगम शहर की सड़कों और चौराहों को उनका नाम देगा। अतः शहीदों के सम्मान में यह निर्णय लिया गया। पता हो कि शहर के सड़कों के नाम चौराहे इत्यादि नगर निगम के अंतर्गत आते है इसलिए निगम की 28 तारिक होने वाली बैठक में यह प्रस्ताव लाया जाएगा।
देहरादून नेहरू कालोनी शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट का घर हरिद्वार रोड एस बी आई चोक लक्ष्मी रोड के नजदीक पड़ता है इसलिए लक्ष्मी रोड को शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के नाम से जाना जाएगा मेजर चित्रेश बिष्ट 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हो गए थे।
पुलवामा में मुठभेड़ में शहीद हुए शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल का घर नेशविला रोड के पास डंगवाल मार्ग में है। इसीलिए डंगवाल मार्ग का नाम बदलकर शहीद विभूति शंकर ढौंडियाल मार्ग रखा जाएगा।
विद्या विहार वार्ड में पथरीबाग चौक का नाम शहीद मोहनलाल रतूड़ी के नाम पर रखने का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। मेयर सुनील उनियाल “गामा” ने कहा कि देहरादून के तीन शहीदों ने देश का मान बढ़ाया है। उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। दून के लोग शहीदों को हमेशा याद रखें, इसके लिए जल्द ही सड़कों और चौराहों का नाम बदल कर शहीदों के नाम पर रखा जाएगा। 28 फरवरी को नगर निगम की बैठक होनी है, जिसमें शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट, शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल और शहीद मोहनलाल रतूड़ी के नाम पर सड़क और चौराहे का नाम रखने का प्रस्ताव लाया जाएगा।
जापान में भारतीयों ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे देखिये वीडियो
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
You must be logged in to post a comment Login