उत्तराखंड
SBI दे रहा ग्रेजुएट्स युवाओं को सुनहरा मौका, मिलेंगे 70 हजार रुपये, ऐसे करें आवेदन…
अगर आप एसबीआई के साथ काम करना चाहते है तो आपके लिए काम की खबर है। जी हां है भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी पाने का शानदार मौका है। एसबीआई के फेलोशिप प्रोग्राम यूथ फॉर इंडिया के तहत युवाओं को मौका दिया जा रहा है। ये भर्ती स्टेट बैंक अपनी सीएसआर एक्टिविटी के तहत करता है। एसबीआई फेलोशिप 2024 की शुरुआत 13 मई से होगी। इसके लिए आपको 70 हजार रुपये दिए जाएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक समूह की CSR (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) शाखा एसबीआई फाउंडेशन ने एसबीआई यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही उम्र 21 से 32 साल के बीच होनी चाहिए। और भारत के नागरिक, नेपाल, भूटान या OCI सिटिजन होना चाहिए। ये 12वां बैच होगा। यह 13 महीने का कार्यक्रम है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का यह प्रोग्राम ग्रेजुएट और यंग प्रोफेशनल्स के लिए है। इसके तहत चुने गए युवाओं को पूरे भारत में 13 प्रतिष्ठित गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के साथ मिलकर काम करना होगा।
बताया जा रहा है कि इसके लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करना होगा, जिसमें उनकी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव और व्यक्तिगत जीवन के अनुभवों की जानकारी देनी होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट youthforindia.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।सफल आवेदन के बाद चुने गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। फाइनल सेलेक्शन ऑनलाइन असेसमेंट, पर्सनल इंटरव्यू और कार्यक्रम के लिए उनकी समग्र उपयुक्तता के आधार पर किया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
देहरादून: जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित 168 लोगों को अच्छे होटल में किया शिफ्ट
बागेश्वर में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ, स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ
19 सितंबर को जखोली में होगा विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर
मुख्यमंत्री ने किया हस्तशिल्प पर आधारित विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण
