उत्तराखंड
सात को मिला तोहफा, पांच पर गिरी गाज पढ़िए; पूरी खबर
UT- शासन ने शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग में वरिष्ठता के आधार पर चार मुख्य अभियंता स्तर-दो को मुख्य अभियंता स्तर-एक के पदोन्नति पद पर बतौर प्रभारी तैनात किया है। मुख्य अभियंता स्तर-दो हरिओम शर्मा को प्रभारी प्रमुख अभियंता और विभागाध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह तीन अधीक्षण अभियंताओं को पदोन्नति के पद पर प्रभारी मुख्य अभियंता स्तर-दो बनाया गया है। तीन मुख्य अभियंता स्तर-दो और 19 अधीक्षण अभियंताओं को इधर से उधर किया गया है। सरकार ने पांच प्रभारी अधीक्षण अभियंताओं पर गाज गिराते हुए उन्हें अधिशासी अभियंता पद पर पदावनत कर दिया है।
सरकार ने लोक निर्माण विभाग का पुनर्गठन किया था। इसके चलते मुख्य अभियंता स्तर-दो के चार और अधीक्षण अभियंता के 12 पद समाप्त किए जा चुके हैं। कार्मिक के आदेश से विभागों में पदोन्नति पर रोक लगी हुई है। ऐसे में शासन ने लोक निर्माण विभाग में कार्यरत अभियंताओं को वरिष्ठता के आधार पर पुनर्गठित उच्च पदों का प्रभार सौंपा गया है। विभागाध्यक्ष के रिक्त पद का प्रभार भी वरिष्ठता के आधार पर हरिओम शर्मा को सौंपा गया है। मुख्य अभियंता स्तर-दो केपी जोशी को प्रभारी मुख्य अभियंता स्तर-एक, मुख्यालय-एक (अधिष्ठान) विभागाध्यक्ष कार्यालय देहरादून, शरद कुमार बिरला को प्रभारी मुख्य अभियंता स्तर-एक बाह्य सहायतित कार्य, अयाज अहमद प्रभारी मुख्य अभियंता स्तर-एक, मुख्यालय-दो नियोजन और डिजाइन के रूप में तैनात किए गए हैं।
शासनादेश के मुताबिक मुख्य अभियंता स्तर-दो बीएन तिवारी को जांच प्रचलित होने के चलते क्षेत्रीय कार्यालय अल्मोड़ा, राजेंद्र गोयल को संबद्धीकरण के चलते मुख्य अभियंता यूआरआरडीए, जांच प्रचलित होने की वजह से गोकर्ण सिंह पांगती को क्षेत्रीय कार्यालय लोक निर्माण विभाग पौड़ी भेजा गया है। अधीक्षण अभियंता दलीप सिंह नबियाल को प्रभारी मुख्य अभियंता स्तर-दो क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून, डीके यादव को प्रभारी मुख्य अभियंता स्तर-दो क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी व खगेंद्र प्रसाद उप्रेती को प्रभारी मुख्य अभियंता स्तर-दो गुणवत्ता नियंत्रण विभागाध्यक्ष कार्यालय देहरादून में तैनाती दी गई है।
अधीक्षण अभियंताओं अशोक कुमार को वरिष्ठ स्टाफ ऑफिसर अधिष्ठान-एक विभागाध्यक्ष कार्यालय देहरादून, जीवन सिंह ह्यांकी वरिष्ठ स्टाफ आफिसर अधिष्ठान-दो विभागाध्यक्ष कार्यालय देहरादून, गिरीशचंद्र आर्य वरिष्ठ स्टाफ ऑफिसर नियोजन-डिजाइन संपरीक्षा प्रकोष्ठ-एक विभागाध्यक्ष कार्यालय देहरादून, पीएस बृजवाल वरिष्ठ स्टाफ ऑफिसर संपरीक्षा प्रकोष्ठ-दो विभागाध्यक्ष कार्यालय देहरादून, शूरवीर सिंह तोमर को मसूरी, शिव कुमार राय को वरिष्ठ स्टाफ ऑफिसर गुणवत्ता नियंत्रण-दो, विभागाध्यक्ष कार्यालय देहरादून, वीएन चौधरी नवम वृत्त देहरादून, राजेश चंद्र शर्मा 12वां वृत्त पौड़ी, मुकेश सिंह परमार सातवां वृत्त, गोपेश्वर, रणजीत सिंह द्वितीय वृत्त नैनीताल स्थानांतरित किए गए हैं। जांच प्रचलित होने की वजह से अरुण कुमार गोयल को एडीबी वृत्त टिहरी, दिवाकरण सिंह ह्यांकी को प्रथम वृत्त अल्मोड़ा, ओमप्रकाश को 10वां वृत्त देहरादून में तैनाती दी गई।
अधीक्षण अभियंता चंद्रमोहन पांडे को सिविल वृत्त हरिद्वार, दयानंद को वर्ल्ड बैंक देहरादून में संबद्ध, मयन पाल सिंह वर्मा को तृतीय वृत्त पिथौरागढ़, आरके जैन को वरिष्ठ स्टाफ ऑफिसर विभागाध्यक्ष कार्यालय देहरादून, योगेश लाल को चतुर्थ वृत्त उधमसिंहनगर, अनिल पांगती को प्रभारी अधीक्षण अभियंता हल्द्वानी में तैनाती दी गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
You must be logged in to post a comment Login