उत्तराखंड
बड़ी खबर: सृष्टि गोस्वामी संभालेंगी 24 जनवरी को मुख्यमंत्री की कुर्सी, विकास कार्यों की भी करेंगी समीक्षा…
देहरादून: बालिका दिवस पर उत्तराखंड बाल विधानसभा की बाल मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी विधानसभा में प्रदेश में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगी। 24 जनवरी को सृष्टि गोस्वामी मुख्यमंत्री पद की कमान सम्भालेंगी। पूरे कार्यक्रम को लेकर विधानसभा में तैयारी तेज़ी से चल रही है। बाल मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में प्रेज़ेंटेशन के लिए 12 विभागों के अधिकारियों को आदेश जारी किए गए है।
उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने इस संबंध में मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। आयोग की ओर से मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा गया है कि प्रदेश में किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी। 24 जनवरी को दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक विधानसभा में बाल मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री के रूप में कार्यों की समीक्षा करेंगी।
इसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की स्वीकृति ले ली गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की स्वीकृति व निर्देशानुसार बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु सृष्टि गोस्वामी को एक दिन का मुख्यमंत्री पद पर अवसर प्रदान करते हुए उत्तराखण्ड के विकास में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की जायेगी।
विभागों के प्रजेंटेशन के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। जिन्हें इसके लिए अधिक से अधिक पांच मिनट का समय दिया जाएगा। बाल मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक विधानसभा भवन के कक्ष संख्या 120 में आयोजित होगी। समीक्षा बैठक में शामिल होने वाले विभागों के नाम एवं विवरण निम्न प्रकार से है –
नोडल अधिकारियों में प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग डोबरी चांटी पुल व अन्य पुल से संबंधित प्रगति रिपोर्ट, मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद होम स्टे योजना, निदेशक उरेडा सोलर विकास कार्य, प्रमुख अभियंता सिंचाई सूर्य धार झील का निर्माण…
निदेशक महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास पोषण अभियान एवं आंगनबाड़ी योजना, महानिदेशक स्वास्थ्य अटल आयुष्मान योजना एवं 108 एंबुलेंस, निदेशक माध्यमिक शिक्षा अटल उत्कृष्ट स्कूलों की स्थापना,सचिव सामान्य प्रशासन ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में किए गए विकास कार्य…
निदेशक ग्राम्य विकास ग्राम्य विकास की योजनाएं, डीएम देहरादून स्मार्ट सिटी देहरादून की प्रगति, महानिदेशक उद्योग पर्यटन एवं उद्योग से संबंधित विकास एवं पुलिस महानिदेशक पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियानों की सफलता को लेकर प्रजेंटेशन देंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें