उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड उपचुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का बड़ा बयान, बताई रणनीति…
देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर चुनावी मैदान तैयार हो रहा है। सीएम धामी उपचुनाव के लिए जहां कमर कस चुके है तो वहीं कांग्रेस भी तैयारियों में जुट गई है। उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का बड़ा बयान आया है। माहरा ने कहा कि पार्टी यहां जीतने के इरादे से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि चंपावत में भी कांग्रेस खटीमा की जीत दोहराएंगी। बीजेपी गलतफहमी में न रहे। माहरा ने कहा कि उपचुनाव को लेकर पूर्व में उम्मीदवार रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता हेमेश खर्कवाल से भी बात की जाएगी। आपसी सामंजस्य और एकमत होकर कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ेगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा हल्द्वानी पहुंचे है। यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उपचुनाव को लेकर कहा कि पार्टी हित में जो होगा वह निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीएम रहते खटीमा सीट से धामी चुनाव हारे थे। चम्पावत विधानसभा खटीमा से लगती हुई है। और यहां भी कांग्रेस ही जीत दर्ज करेगी। कांग्रेस इस उपचुनाव को बेहद ही मजबूती से लड़ना चाहती है, लेकिन चुनाव से पहले चंपावत सीट पर कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल से बात की जाएगी कि वह क्या चाहते हैं? और कांग्रेस खुद को चम्पावत सीट पर कितना मजबूत मान रही है। सभी पक्षों को यहां पर देखा जायेगा। लेकिन वो व्यक्तिगत खुद इस चुनाव को जीत के लिए लड़ना चाहते है।
बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार हल्द्वानी पहुंचे करन माहरा का पार्टी कार्यालय स्वराज आश्रम में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान माहरा ने कहा कि सभी लोग मिलकर जनता के मुद्दों को सड़क से सदन तक उठाएंगे। गुटबाजी जैसी कोई चीज नहीं है। मेरे अध्यक्ष बनने की वजह से एक भी विधायक नाराज नहीं है। नाराजगी की चर्चाएं मात्र अफवाह है। गौरतलब है कि चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी का विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का चंपावत सीट से उपचुनाव लड़ना तय हो गया है। वहीं चंपावत सीट को लेकर जल्द होने वाले उपचुनाव में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें