उत्तराखंड
डीबीएस पीजी कॉलेज को असंबद्ध किए जाने के मामले में हाईकोर्ट से मिला स्टे…
डीएवी कॉलेज के बाद आज देहरादून के डीबीएस पीजी कॉलेज को भी नैनीताल हाईकोर्ट से असंबद्ध किए जाने के खिलाफ स्टे मिल गया है। डीबीएस कॉलेज प्राचार्य डाॅ. वीसी पांडे ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि कॉलेज के प्रथम वर्ष के लिए पंजीकरण मंगलवार से शुरू होगा।
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) पास कर चुके छात्र-छात्राएं इसके लिए आवेदन के पात्र होंगे। गौरतलब है कि 30 मई को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने दस विश्वविद्यालय से संबद्ध समर्थित अशासकीय महाविद्यालयों को कार्यकारी बोर्ड से हटा दिया था। यूनिवर्सिटी के इस फैसले को पहले डीएवी कॉलेज और अब डीबीएस ने चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट ने यूनिवर्सिटी के कार्यकारी बोर्ड के फैसले को बरकरार रखा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें