उत्तराखंड
गंगोत्री में लालढांग के पास पहाड़ी से गिरा पत्थर, चार लोगों की मौत, दो गंभीर घायल
शुक्रवार शाम को गंगोत्री के पास एक हादसा हो गया। पहाड़ी से पत्थर गिरने से वाहन अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
उत्तरकाशी जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी से भटवाड़ी के द्वारी गांव जाने के दौरान शाम को हुई दुर्घटना के समय वाहन में चालक समेत छह व्यक्ति सवार थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस एवं राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीम ने हादसे का शिकार हुए लोगों को नदी से बाहर निकाला।
दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान द्वारी गांव की रहने वाली इन्द्रा देवी (51), आशा देवी (41), दुर्गा देवी (58) और भटवाड़ी निवासी कर्णलाल (51) के रूप में हुई है।
हादसे में द्वारी गांव के रहने वाले वाहन चालक आदित्य रावत (26) और एक अन्य लुदर सिंह (20) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका उत्तरकाशी जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने जिला अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और चिकित्सकों को त्वरित उपचार करने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें