उत्तराखंड
गजब : नकल कराने के नये तरीके में फेल हुए शिक्षक, प्रधानाचार्य समेत शिक्षकों के खिलाफ होगी कार्यवाही
UT- उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में नकल कराने का नया मामला सामने आया है। आरोप है कि हरिद्वार में एक स्कूल प्रबंधक के रिश्तेदार छात्र की जगह इस स्कूल के ही शिक्षकों ने परीक्षा दी। आरटीई के तहत मिली उत्तर पुस्तिकाओं में लिखावट से यह पता चल रहा है कि हर विषय की परीक्षा में दूसरे व्यक्ति की ओर से उत्तर लिखे गए हैं। यह प्रकरण संज्ञान में आने पर शिक्षा विभाग ने जांच बिठा दी है। यह मामला हरिद्वार में चुड़ियाला के सीएमडी इंटर कॉलेज का है।
यहां संजय त्यागी, सत्यपाल त्यागी, सुधीर त्यागी ने कुछ दस्तावेजों के साथ शिक्षा निदेशक आरके कुंवर और मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज से शिकायत की है। उनका आरोप है कि वर्ष 2018-19 की बोर्ड परीक्षा में स्कूल के पदाधिकारी के रिश्तेदार छात्र ने इंटर की बोर्ड परीक्षा दी थी। छात्र की जगह उत्तर पुस्तिकाएं दूसरे व्यक्तियों से लिखवाई गईं। आरटीआई के जरिये जब ये उत्तर पुस्तिकाएं सामने आईं तो गड़बड़ी का पता चला। अंग्रेजी, बायोलॉजी, जूलॉजी, केमिस्ट्री और फिजिक्स की उत्तर पुस्तिका में लिखावट का ढंग अलग था। शिकायतकर्ताओं ने सीबीसीआईडी से जांच के साथ स्कूल प्रबंधक, प्रधानाचार्य समेत शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर कराने की मांग की है। वहीं, प्रधानाचार्य रामकुमार सैनी ने आरोप गलत बताए। उन्होंने कहा है कि बोर्ड परीक्षा में पूरी पारदर्शिता बरती गई।
दस्तावेजों का परीक्षण
हरिद्वार के मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) ने कहा कि-‘इस मामले में जांच बिठा दी है। शिकायतकर्ताओं के दस्तावेजों का परीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि बोर्ड परीक्षा के नियमों का उल्लंघन पाया गया तो दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ साथ विभागीय स्तर पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हर जांच के लिए तैयार
इस प्रकरण में चुड़ियाला स्थित सीएमडी इंटर कॉलेज के प्रबंधक दुष्यंत कुमार त्यागी का कहना है
कि उनकी जानकारी में ऐसा कोई मामला नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि ऐसी कोई अनियमितता हुई थी तो शिकायतकर्ताओं को स्कूल के संज्ञान में यह मामला लाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि हम हर जांच
के लिए तैयार हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
You must be logged in to post a comment Login