उत्तराखंड
सख्ती: सीएम धामी का बड़ा फैसला, आईएएस अधिकारियों की कसी लगाम,आदेश जारी…
देहरादून। उत्तराखंड में सीएम धामी मुख्यमंत्री बनते ही फुल एक्शन में है वह लगातार बड़े फैसले ले रहे है। मंत्रियों से लेकर अधिकारियों तक की जिम्मेदारियों में फेरबदल किया जा चुका है। इन सबके बीच अब सीएम धामी का बड़ा आदेश सामने आया है। जिसके बाद अब कोई भी आईएएस अधिकारी मनमानी नहीं कर पाएंगे और न ही किसी सरकार पर दबाव बना पाएंगे।
दरअसल सचिव कार्मिक अरविंद सिंह ह्यांकी ने आदेश जारी किया है। जिसमें उन्होंने राज्य के सभी आईएएस अधिकारियों को अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियम, 1968 के नियम याद दिलाएं है। उन्होंने लिखा कि “ आईएएस अधिकारियों को अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियम, 1968 के सभी मानकों का पालन करना चाहिए जिसमें राजनितिक निष्पक्षता, जवाबदेही और पारदर्शिता का उल्लेख किया गया है। किसी भी सदस्य द्वारा अपने सेवा सम्बंधी प्रकरणों को लेकर अपने उच्चतर प्राधिकारियों पर राजनैतिक अथवा किसी भी अन्य प्रकार का दबाव बनाने की चेष्टा करना निषिद्ध है। ”
आदेश में लिखा है कि “ अधिकारियों को ऐसा कुछ भी करने से बचना चाहिए जो किसी भी कानून, नियम, विनियम और स्थापित प्रथाओं के विपरीत है या हो सकता है। अधिकारी अपने कर्तव्यों के निर्वहन में अनुशासन बनाए रखें और विधिवत आदेशों को लागू करे। ऐसा नहीं करने पर उनपर कड़ी कार्यवाही की जा सकती है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
