उत्तराखंड
खुशखबरीः देहरादून में यहां बनेगा फ्लाईओवर, इन सुविधाओं के साथ जाम से मिलेगी निजात…
देहरादूनः राजधानी देहरादून में जाम के झाम में हर कोई फंस जाता है। प्रशासन जाम ने निकलने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाता है, पर हरिद्वार से आते हुए जोगीवाला के पास न हादसों में कमी आई न ही जाम से निजात मिल सकी है। ऐसे में एक अच्छी खबर आ रही है। राजधानी में जाम से जल्द निजात मिलने वाली है। राज्य सरकार देहरादून में एक और फ्लाईओवर बनाने की तैयारी कर रही है। प्रोजेक्ट तैयार हो चुका है। सरकार ने फ्लाई ओवर बनाने के लिए टेंडर आमंत्रित कीए है। उम्मीद जताई जा रहीं हैं जल्द ही राजधानी को निजात मिलने वाली है। जोगीवाला फ्लाईओवर बनने से जाम के साथ- साथ ही हादसों नें भी कमी आने की उम्मीद है।
बता दें कि हरिद्वार की तरफ से आने वाले लोग जोगीवाला से होते हुए ही राजधानी में प्रवेश करते है। लेकिन जोगीवाला चौराहे की चौड़ाई कम होने के कारण जाम सहित कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इन सब दिक्कतों को देखते हुए एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्ग खंड डोईवाला ने जोगीवाला में फ्लाईओवर बनाने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए खंड ने फ्लाईओवर का डिजाइन व डीपीआर तैयार करने के लिए टेंडर आमंत्रित किए है। फ्लाईओवर बनने से हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग का यातायात इस पर से होकर गुजरेगा और नीचे सर्विस रोड वाला भाग स्थानीय वाहनों के लिए मुक्त हो जाएगा। जिससे जाम से निजात मिल जाएगी। लोगों का वक्त बचेगा, बिन किसी रुकावट और जाम में फंसे बगैर आसानी से अपनी मंजिल पर पहुंच जाएगा। वहीं फ्लाईओवर के नीचे सर्विस रोड बन जाने से स्थानीय वाहनों को अतिरिक्त सुविधा मिल सकेगी
आपको बता दें कि जोगीवाला फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव बहुत पहले आ चुका था। फ्लाईओवर निर्माण का शिलान्यास भी किया गया था, लेकिन मामला ठंडे बस्ते में चला गया। जोगीवाला में भूमि अधिग्रहण मामला अटकने से काम लटका रहा। अब फिर से फ्लाईओवर बनाने की कवायद शुरू की गई है। डीपीआर तैयार होने के बाद सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद केंद्र सरकार की सहमती से फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें