उत्तराखंड
Success Story: उत्तराखंड के जय ने विदेश में पाई विजय, कर्ज लेकर चैंपियनशिप में किया प्रतिभाग, जीता मेडल…
Success Story: कहते हैं ना कि चाहत हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है। मुफलिसी या अन्य कोई भी बड़ी परेशानी किसी को आगे बढ़ने से रोक नहीं सकती है। इस बात को सच कर दिखाया उत्तराखंड के छोटे से गांव के जय ने। उधमसिंह नगर के छोटे से गांव के एक जय ने विदेश में विजय हासिल कर उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। कर्ज लेकर बैंकॉक में आयोजित सातवीं एशियन जुजित्सु चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर जय प्रकाश ने कांस्य पदक जीता है। उनकी इस कामयाबी से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
मिली जानकारी के अनुसार 24 से 28 फरवरी तक बैंकॉक के रैंगसिट यूनिवर्सिटी स्टेडियम में एशियन चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। इसमें 30 देशों से 500 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में भारत देश की ओर से 34 खिलाड़ियों ने देश का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें उत्तराखंड से रुद्रपुर के बुक्सौरा गांव निवासी जयप्रकाश, हल्द्वानी की नव्या पांडेय और आदर्श शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीता। विजेता खिलाड़ियों को चीन के होंगझाऊ शहर में आयोजित होने वाले एशियन गेम्स में शामिल किया जाएगा।
बता दें कि ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पिता मजदूरी करते हैं और बेटे को विदेश भेजने के लिए 90 हजार रुपये जुटाना उनके लिए मुश्किल था। फिर खेल प्रेमी आगे आए और मदद जुटाई। मां ने भी महिला समूह से रुपये उधार लेकर बेटे को रवाना किया। जय प्रकाश ने बैंकॉक पहुंचकर अपना जलवा दिखाया और भारत के लिए कांस्य पदक जीता है। कांस्य पदक जीतने के बाद बधाई देने के लिए जय प्रकाश के घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
वन्यजीवों के साथ मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री…
इको टूरिज्म की अपार संभावनाओं को साकार करेगा उत्तराखंड…
मुख्यमंत्री ने सपरिवार ट्यूलिप के बल्ब रोपकर की हरित पहल की शुरुआत…
उत्तराखंड: प्रदेश में भी शुरू होगी ‘स्टेट प्रगति’, जनवरी 2026 से हर माह होगी योजनाओं की समीक्षा…
रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने के लिए प्रवासी पंचायतों का राज्यभर में आयोजन किया जाए – मुख्यमंत्री…
















Subscribe Our channel