उत्तराखंड
सुसाइड: पत्नी को लेने अपने ससुराल गया था, लेकिन आई ससुराल से मौत की खबर, जांच शुरू…
टिहरी। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल से सनसनीखेज वारदात सामने आ रही है। गुरुवार शाम को यहां सुसराल आए एक युवक की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई है। जहां मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या का संदेह जताया है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
बताया जा रहा है कि धार गांव पट्टी बासर के निवासी शीशपाल सिंह की शादी 2019 मे प्रतापनगर के भरपूर गांव के निवासी कल्याण सिंह कालूड़ा की लड़की से हुई थी। तभी से ही दाेनाें पति-पत्नी के बीच अंर्तकलह चल रही थी। युवती पांच माह से अपने मायके में रह रही थी। शीशपाल ने अपने ससुर को कुछ पैसे उधार दिए हुए थे। वह अपनी पत्नी और उधार पैसे लेने के लिए कल शाम पांच बजे अपनी सुसराल आया था। बताया जा रहा है जहां चाय के बहाने उसने जहर खा लिया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।
वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि उनके बेटे ने आत्महत्या नहीं की है। उन्होंने हत्या का संदेह जताया है। मृतक के पिता ने कहा कि उनके बेटे को जहर खाना होता तो वह कहीं भी खा सकता था सुसराल में ही क्यों ऐसा हुआ। उन्होंने बताया कि कुछ समय पूर्व शिशपाल विदेश गया था। जहां से उसने अपने ससुर को कुछ पैसे भेजे थे। लॉकडाउन के कारण उसकी नौकरी भी चली गई थी।हाल में वह थालाधार बासर में ही किराए के मकान पर मुर्गी फार्म चला रहा था। लेकिन काम काज न चलने पर वह परेशान था। जिस वजह से वह अपने पैसे लेने और अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया था। लेकिन मृतक के साथ क्या हुआ उन्हें ये नहीं पता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें