उत्तराखंड
नहीं रही टिहरी गढ़वाल की राजमाता सूरज कुंवर शाह, यहां होगा अंतिम संस्कार…
टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी से दुःखद खबर आ रही है। यहां टिहरी गढ़वाल रियासत की राजमाता सूरज कुंवर शाह का निधन हो गया है। राजमाता ने दिल्ली में गंगाराम अस्पताल में 99 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। राजमाता सूरज कुँवर शाह टिहरी गढ़वाल के पूर्व महाराज स्व. मानवेंद्र शाह की धर्मपत्नी थी। वह टिहरी गढ़वाल के राजा व आठ बार लोक सभा सांसद रहे मानवेंद्र शाह की धर्मपत्नी है। उनके निधन की खबर से हर ओर शोक की लहर दौड़ पड़ी। उनका अंतिम संस्कार मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद घाट पर सोमवार को किया जाएगा।
आपको बता दें कि राजमाता सूरज कुंवर शाह का जन्म राजस्थान के बांसवाड़ा रियासत में 22 सितंबर 1923 में हुआ था। उनके पति राजा मानवेंद्र शाह का देहांत पांच जनवरी 2007 को हुआ था। उनकी तीन पुत्रियां एक पुत्र राजकुमार मनुजेंद्र (टीका) शाह हैं। उनकी पुत्रवधू राज्य लक्ष्मी शाह टिहरी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र की सांसद है। उनके पुत्र मनुजेंद्र शाह ने बताया कि राजमाता को इस वर्ष मई में कोरोना संक्रमण हुआ था, जिसके बाद वह ठीक हो गई थी। उसके कुछ सप्ताह बाद उन्हें कमजोरी आने लगी। कनाट प्लेस दिल्ली स्थित उनके घर पर ही चिकित्सक उनकी देखभाल कर रहे थे।
वहीं टिहरी गढ़वाल राज महल के मुख्य संरक्षक ठाकुर भवानी प्रताप सिंह पवार ने बताया कि राजमाता का जाना राज परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश के मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद घाट पर राजमाता का अंतिम संस्कार किया जाएगा। टिहरी गढ़वाल रियासत के राजगुरु आचार्य कृष्णानंद नौटियाल ने बताया कि राजगुरु होने के कारण हमारा भी राजपरिवार से पीढ़ी दर पीढ़ी का संबंध रहा है और हमें भी राजमाता की मृत्यु पर अत्यधिक दुख का अनुभव हो रहा है

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…


									
									
									
									
									








Subscribe Our channel


