उत्तराखंड
स्वीप टीम ने श्रमिकों को मतदान के लिए किया जागरूक
रुद्रप्रयाग: बृहस्पतिवार को मजदूर दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिला निर्वाचन रुद्रप्रयाग द्वारा जनपद के अलग-अलग स्थानों पर निर्माण व अन्य कार्यों के मजदूरों के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप डाॅ. जीएस खाती के निर्देशन में स्वीप टीम द्वारा जनपद के सुमेरपुर व खांखरा में रेलवे निर्माण कार्यों में काम कर रहे मजदूरों तथा जिला उद्योग केंद्र के निर्देशन में भटवाड़ीसैण में श्रमिकों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर उन्हें पारितोषिक भी वितरित किए गए। जेक्सवीन स्कूल गुप्तकाशी द्वारा मतदाता जागरूकता नाटक का मंचन किया गया। इसके अलावा तिलवाड़ा में केदारा उद्योग केंद्र में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी धीरज कुमार, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र महेश प्रकाश, स्वीप संयोजक डॉ. विनोद यादव तथा सुपरवाइजर सहित अनेक मजदूरों ने प्रतिभाग किया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
प्रदेशभर के वन क्षेत्र में ईको टूरिज्म की संभावनाएं तलाशी जाएंः मुख्य सचिव
डेंगू को लेकर डीएम हुए सख्त; लार्वी साइडल टैंकर की संख्या हुई चौगुनी
विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं से मुख्यमंत्री ने की मुलाकात
मंत्र उच्चारण के बीच विधि-विधान से खुले ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट
सराय स्थित भूमि को क्रय किये जाने के प्रकरण में दोषी पाए गए अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई
