टिहरी गढ़वाल
Big News: टिहरी के ये 5 बच्चे यूक्रेन में फंसे, परिजनों का बुरा हाल, आंसुओं और प्रार्थनाओं का सिलसिला जारी…

टिहरीः दुनियाभर में जहां रूस और युक्रेन की लड़ाई से हालत गंभीर बने हुए है। तो वहीं उत्तराखंड में भी चिंता की लकीरे खिची हुई है। टिहरी सहित राज्य के कई युवा छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं। बच्चों के अभिभावकों की जान सांसत में है, तो उधर यूक्रेन में स्टूडेंट्स डर के साये में हैं। चमोली से नैनीताल और टिहरी से हरिद्वार, हर तरफ से यही खबर आ रही है कि कुछ समय पहले तक यूक्रेन में फंसे बच्चों से अभिभावकों की बात हो पा रही थी, लेकिन शुक्रवार को संपर्क मुश्किल हो गया है। सभी अभिभावक भारत सरकार से बच्चों को सकुशल वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं, तो आंसुओं और प्रार्थनाओं का सिलसिला जारी है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार टिहरी जिले के पांच बच्चे युक्रेन में फंसे हुए है। जिनमें सौम्या राणा पुत्री उदय वीर राणा सेक्टर 9a बौराड़ी, सिद्धि तोप वाल पुत्री पदम सिंह ग्राम नवागर, मनीष राणा पुत्र जसपाल राणा सेक्टर 9b बौराड़ी, पारस पुत्र मान सिंह रौतेला सेक्टर 8b बोराड़ी, आदित्य कंडारी पुत्री दरमियान 7d बौराड़ी, शामिल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ जाने के कारण देश और उत्तराखंड के कई लोग वहां फंस गए हैं। युद्ध के चलते वहां इंटरनेट सेवाएं बाधित हैं, फ्लाइट्स बंद हो गई हैं या अवरुद्ध हैं और तो और ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन तक नहीं हो पा रहे हैं। यानी संपर्क पूरी तरह से कटने के हालात बन गए हैं। इन स्थितियों के चलते यूक्रेन में रह रहे लोगों के परिजनों का हाल बेहाल है और वह उत्तराखंड की पुष्कर धामी सरकार के पास गुहार लगा चुके हैं।
यूक्रेन में हालात गंभीर होने के बाद उत्तराखंड वासियों की चिंता बढ़ गई है। उत्तराखंड के कितने और कौन लोग यूक्रेन में हैं? यह डेटा जुटाने के लिए पुलिस चिन्हीकरण कर रही है। अभी तक पुलिस एक अनुमान से मान रही है कि राज्य के तकरीबन 150 लोग पढ़ाई और कामकाज के लिए यूक्रेन में हो सकते हैं। इनमें से अकेले देहरादून के ही 30 के करीब लोग फंसे होना माना जा रहा है। इन सभी के चिन्हीकरण के लिए पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। टोल फ्री नम्बर 112 के साथ ही 9411112972 वॉट्सएप नम्बर पर लोग डिटेल भेज सकते हैं।



लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
BREAKING: उत्तराखंड में सड़कों पर बेरोजगार, भर्ती धांधली के विरोध में आक्रोशित युवा, सड़कें जाम…
BREAKING: सीएम धामी ने अचानक बुलाई आपात बैठक,इस मुद्दे पर होगी चर्चा…
मदद की गुहारः तुर्की में भूकंप के बाद से उत्तराखंड का युवक लापता, नहीं मिल रहा सुराग, परिजनों का बुरा हाल…
GOOD NEWS: देहरादून-ऋषिकेश के बीच बनेगी हाईटेक 4 लेन सड़क, इतनी रह जाएगी दूरी, जानें खासियत…
BREAKING: उत्तराखंड के इस विभाग में हुए बंपर तबादले, देखें किसे मिली कौन-सी जिम्मेदारी…
