टिहरी गढ़वाल
Big Breaking: टिहरी पुलिस की बड़ी कामयाबी, 24 घंटे के भीतर सड़क हादसे का आरोपी गिरफ्तार…
टिहरी: टिहरी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चंबा-कोटी कॉलोनी मोटर मार्ग पर बागबाटा के पास बाइक के रौंदने वाले ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आरोपी चालक कल (मंगलवार) शाम को बाइक को टक्कर मार कर मौके पर एक घायल और मृतक को छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने आरोपी चालक को जाग तिराहा, कोटि से गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि जनपद के थाना झील क्षेत्रान्तर्गत बागबाटा नामक स्थान पर ट्रक संख्या UK-14CA/ 5034 द्वारा हौंडा बाइक पर सवार दो नौजवान युवकों क्रमशः- संदीप कुमार पुत्र जगतराम (24 वर्ष) व नीरज कुमार पुत्र प्रकाश चंद्र (24 वर्ष) निवासीगण ग्राम देवल थाना गोपेश्वर, जनपद चमोली को टक्कर मार दी गई थी। उक्त दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार संदीप उपरोक्त की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी तथा नीरज कुमार गंभीर घायल हो गया था,जिसे पुलिस द्वारा जिला चिकित्सालय बोराड़ी में भर्ती कराया गया था।
घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया था। घटना को लेकर थाना चम्बा पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई थी। जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान ट्रक चालक भीम सिंह बगियाल पुत्र मदन सिंह बगियाल निवासी छिद्दरवाला थाना रायवाला, जनपद देहरादून के रूप में हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
अपणों स्कूल, अपणू प्रमाण’ योजना के तहत अब विद्यालय में ही मिलेंगे प्रमाण-पत्र
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश होने के आसार, जानिए कैसा रहेगा मौसम
नाबालिग की सगाई रुकवाकर उसका भविष्य बचाया गया…
संस्कृत भाषा के माध्यम से युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में विशेष प्रयास किये जाएं
मानसून से पहले 200 ग्राम पंचायतों की जागरूकता के लिए कार्यशाला की जाए आयोजित
