टिहरी गढ़वाल
घनसाली: हाइड्रोपॉवर प्रोजक्ट के खिलाफ़ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि हुए एकजुट, व्यापक आंदोलन की दी चेतावनी….
मनमोहन सिंह रावत। घनसाली: जनपद टिहरी गढवाल के विकास खण्ड भिलगना में न्याय पंचायत देवट में मां रानीगढ भगवती के प्रांगण जिला पंचायत प्रतिनिधियों ने बैठक की। भजन रावत के नेतृत्व में आयोजित बैठक में भिलंगना नदी पर बन रहे हाइड्रोपॉवर प्रोजक्ट ओर उनसे होने वाले भयावह परिणामों के विषयक आहूत की गई।
बैठक में समस्त क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं क्षैत्रिय जनमानस ने चर्चा की गई। इस चर्चा में भविष्य में पॉवर प्रोजेक्ट से होने वाले नुकसान, पर्यावरण क्षति, जंगलों का विनाश और हिमालय के नजदीक इस प्रकार के बिस्फोटक प्रणाली से बननी वाली सुरंगो जिसका सीधा असर हिमालय पर पड़ता है पर की गई।
कुछ दिन पूर्व ही चमोली में हुए जानमाल का नुकसान हो या 2013 में आयी आपदा हो कहीं न कहीं इन सबकी जिम्मेदारी हिमालयी क्षेत्रों में हो रही इन दखलंदाजी का ही नतीजा है। इसी भयावह स्थिति को देखकर स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। सभी लोगों ने एक स्वर में इनका विरोध करने की ठानी है।
अभी तक भिलंगना नदी पर दो हाइड्रोपॉवर प्रोजेक्ट संचालित किए जा रहे हैं ओर तीन अन्य परियोजनाएं स्वीकृत है। अभी तक जो भी पॉवर प्रोजेक्ट बने भी है उनसे ही कई गांव के मकानों में दरारें पड़ गई हैं। कई जलस्रोत सूख गए है। सुरंग के आसपास के गांववासी भयभीत जीवन यापन करने को मजबूर हैं। हाइड्रोपॉवर प्रोजेक्ट कम्पनी वाले इन सबको दरकिनार करते हुऐ मौन धारण किए हुए हैं। या किसी आपदा का इतंज़ार कर रहे है।
यही कारण है कि अब लोगों में इन हाइड्रोपॉवर प्रोजेक्ट के खिलाफ रोष व्याप्त है। आज की बैठक में गुनसोला हाइड्रोपॉवर प्रोजेक्ट, उत्तराखंड जल विद्युत परियोजना का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है। इसी प्रपेक्ष में आगामी 18 फरवरी को पुनः बैठक का आयोजन सुनिश्चित हुआ है ओर उसी दिन सरकार को इन पॉवर प्रोजेक्ट के खिलाफ ज्ञापन भी दिया जाएगा। यदि फिर भी सरकार की ओर से यदि कोई सकारात्मक पहल नहीं होती है तो एक व्यापक आंदोलन भी किया जाएगा।
आज की बैठक में नित्यानंद कोठियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य कुलवीर चांदपुरी, मदन राणा, प्रधान थाती कु० राधिका, प्रधान कोठार दीपक पैन्यूली, प्रधान धार गांव दीपक राणा, प्रधान बुढ़वा धनी शाह, प्रधान सौड लक्ष्मी देवी, प्रधान जुदाणा सुनीता देवी, प्रधान जदौली कुलदीप जुगतवांण, प्रधान पयाकोटी कोठी रेशमा देवी, अक्षित रावत, रमेश नेगी, जसबीर रोतेला, शिव रोतेला, भुपेंद्र राणा, सेवानिवृत्त सुबेदार उत्तम रावत, यशवंत पंवार, मनोज नेगी, सतीश उनियाल, विजय भण्डारी, निवर्तमान सुबेदार पंवार जी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें