टिहरी गढ़वाल
घनसाली: भिलंगना में बनाए जा रहे पॉवर प्रोजेक्ट को लेकर लोगों ने जताई चिंता, उठाया ये कदम…
घनसाली: टिहरी जिला के विधानसभा घनसाली के भिलंगना नदी पर बनाए जा रहे निर्माणाधीन 3-3 पावर प्रोजेक्ट पर ग्रामीणों में चिंता की लकीरें खींचनी शुरू हो गई है ग्रामीणों में केदारनाथ जैसी दैविक आपदा एवं वर्तमान में चमोली जिले के रैणी-तपोवन में आई आपदा का मंजर देखने के बाद बाद एक बार फिर से जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण का ग्रामीणों द्वारा पूरा जोर विरोध कर मुखर होने लगे हैं। पर्यावरणविदो सहित भूगर्भ वैज्ञानिकों ने भी बड़े बांधों को हिमालयी क्षेत्रों के लिए खतरनाक बताया है। जो कि आज के समय में सामने देखे जा सकते हैं रानीगढ़ मंदिर परिसर में हुई जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र के बुद्धिजीवियों की बैठक में भिलंगना नदी पर बनाए जा रहे पॉवर प्रोजेक्ट पर रोक लगाने की मांग की गई। शुक्रवार को भिलंगना ब्लाक के रानीगढ़ मंदिर परिसर में समण गांव के प्रधान गोवर्द्धन प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में भिलंगना में बनाए जा रहे पॉवर प्रोजेक्ट पर चर्चा की गई। पॉवर प्रोजेक्ट को विनाशकारी बताते हुए उस पर रोक लगाने की मांग की गई। इस दौरान भिलंगना घाटी जल-जंगल-जमीन बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया। समिति में भजन सिंह रावत को अध्यक्ष, नित्यानंद कोठियाल को सचिव, मदन राणा सह सचिव, विनोद रावत कोषाध्यक्ष, राजेंद्र गुसाईं एवं विनोद बडोनी को सलाहकार, उत्तम सिंह रावत, धर्मवीर पंवार को सदस्य बनाया गया। बैठक में सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर सुंदर सिंह रावत,अर्जुन सिंह, पवन राणा, मायाराम, बालकराम, कुंवर भंडारी, दीपक पैन्यूली, भगवान सेमवाल, मनोज नेगी, विजय भंडारी, जसवीर रौतेला, चंद्रभूषण, भाग सिंह, धर्म सिंह नेगी, लक्ष्मी, मायाराम, नरेंद्र सिंह, अव्वल लाल, भूपेंद्र राणा, शिवराम और प्रमोद सिंह आदि शामिल थे।
एक सप्ताह में मांगी जानकारी
बैठक के बाद समिति ने एसडीएम घनसाली को ज्ञापन देकर पॉवर प्रोजेक्ट पर रोक लगाने, परियोजनाओं की डीपीआर, पर्यावरण जांच रिपोर्ट, परियोजना से संबंधित जन सुनवाई की रिपोर्ट, प्रभावित ग्राम पंचायतों से एनओसी की जानकारी देने की मांग की। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में जानकारी नहीं दी गई तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें