टिहरी गढ़वाल
National Press Day: टिहरी में ‘‘राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका‘‘ पर पत्रकारों ने कही ये बात…
National Press Day: राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आज जिला सूचना कार्यालय, टिहरी गढ़वाल मे^^The Media’s Role in Nation building^^ विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में उपस्थित सभी सम्मानित पत्रकार बन्धुओं द्वारा ‘‘राष्ट्र निर्माण मेें मीडिया की भूमिका‘‘ पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये।
भारतीय प्रेस परिषद नई दिल्ली एवं निदेशालय सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग उत्तराखण्ड देहरादून से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में आज जिला सूचना कार्यालय, टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान मे ‘‘राष्ट्र निर्माण मेें मीडिया की भूमिका‘‘ पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी/जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव द्वारा सभी मीडिया प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई दी गई तथा स्वतंत्र भारत से पूर्व से ही राष्ट्र के निर्माण में मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डाला गया।
गोष्ठी में उपस्थित सम्पादक साप्ताहिक गढ़ निनाद गोविन्द पुण्डीर, संवाददाता डीडी न्यूज जयप्रकाश कुकरेती, दैनिक भास्कर ज्योति डोभाल, पंजाब केसरी मुकेश रतूड़ी, भारत सहारा समय टीवी सूर्यप्रकाश रमोला, हिन्दुस्तान मुनेन्द्र नेगी, प्रदीप डबराल एवं रोशन थपलियाल, न्यूज स्टेट सहारा समय अरविन्द नौटियाल, दैनिक जागरण अनुराग उनियाल, वीआईपी न्यूज अजयपाल सिंह, खबर 18 एक्सप्रेस सुभाष चन्द्र सकलानी, हेंवलवाणी न्यूज रघुभाई जड़धारी, सुरकण्डा समाचार शशि भूषण भट्ट, राष्ट्रीय सहारा देवेन्द्र दुमोगा, साहब सिंह सजवाण आदि अन्य सम्मानित पत्रकार बन्धुओं द्वारा ‘‘राष्ट्र निर्माण मेें मीडिया की भूमिका ‘‘ विषय पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये। कहा कि लोकतंत्र एवं राष्ट्र के निर्माण में मीडिया की अहम भूमिका एवं जिम्मेदारी होती है, उसको समझते हुए कार्य करना बहुत जरूरी है।
मीडिया, जनता के मुद्दों को शासन-प्रशासन तक तथा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाकर देश के विकास में अहम भूमिका निभाता है। यह लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में कार्य करता है। कहा कि मीडिया का जनता पर काफी प्रभाव पड़ता है, उसके निर्णय एवं विचार बदल जाते हैं। सभी पत्रकार प्रतिनिधियों द्वारा आपस में एकजुटता के साथ रहने, मीडिया के हितों का ध्यान रखने के साथ ही सभी से अपने सम्मान की अपेक्षा की गई।
इससे पूर्व अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी टिहरी गढ़वाल भजनी भण्डारी द्वारा प्रेस संगठनों/पत्रकार संस्थानों के सभी उपस्थित सम्मानित मीडिया प्रतिनिधियों का स्वागत कर राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई देते हुए गोष्ठी का शुभारम्भ किया गया।
इस मौके पर संवाददाता शाह टाइम्स जयप्रकाश पाण्डेय, इटीवी/न्यूज 18 सौरभ सिंह, राष्ट्रीय सहारा जोत सिंह बगियाल, अमर उजाला विजय गुंसाई व धनपाल गुनसोला, टिहरी एक्सप्रेस न्यूज बलवन्त रावत, द मित्तल एक्सप्रेस अंकित मित्तल, अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं जिला सूचना कार्यालय से सुरेन्द्र प्रसाद नौटियाल, धीरेश सकलानी, नीलम नेगी, सुन्दर लाल एवं सुरेश लाल मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…




















Subscribe Our channel







