टिहरी गढ़वाल
एनएसएस शिविर: सुशिक्षा वही जिससे उत्तम जीवन का निर्माण हो-विपिन कुमार…
वाचस्पति रायल। नरेन्द्रनगर। सुशिक्षा से ही चरित्रवान व्यक्तित्व का विकास होता है। जीवन को संस्कारवान बनाने में प्रेरणाप्रद उदाहरणों की अहम भूमिका होती है, बशर्ते कि उनका अनुकरण कर जीवन में आगे बढ़ने की ललक हो। उक्त विचार राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर के सात दिवसीय एनएसएस शिविर के समापन अवसर पर एसबीआई नरेंद्र नगर के शाखा प्रबंधक विपिन कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। उन्होंने अपने उद्बोधन में स्वयं सेवियों कहा कि इस तरह के शिविरों के आयोजन ना सिर्फ व्यक्तित्व के विकास में अहं होते हैं, बल्कि समाज को भी नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।कहा स्वंयसेवियों की भूमिका समाज और राष्ट्र निर्माण में निकाली नहीं जा सकती। महविद्यालय के प्राचार्य डॉo अनिल कुमार नैथानी ने अपने सम्बोधन में शिविरार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। समापन समारोह में स्वंयसेवी छात्र/छात्राओं ने शानदार रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। इस मौके पर स्वयंसेवियों ने अपने सात दिवसीय विशेष शिविर के अनुभव भी साझा कियेI शिविर के तमाम क्रियाकलापों में शीतल बिष्ट सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर, बालिका वर्ग में सृष्टि और बालक वर्ग में अनिल नेगी ने श्रेष्ठता हासिल की। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉo संजय कुमार ने सात दिवसीय विशेष शिविर की आख्या प्रस्तुत की और साथ ही आने वाले होली पर्व की सभी को शुभकामनाएं दी। शिविर में मिले सहयोग के लिए उन्होंने सभी का आभार जताया। इस मौके पर डॉo संजय महर,डॉo हिमाँशु जोशी,डॉo सोनिया,डॉo स्रचना सचदेवा, डॉo मनोज कुमार,डॉo विक्रम सिंह बर्त्वाल,डॉo चेतन भट्ट,मुनेन्द्र कुमार, विशाल त्यागी, गणेश चंद पाण्डेय,महेश कुमार,मनीष के अलावा छात्र-छात्राओंअनिल सिंह नेगी, शीतल रमोला, सृष्टि, निखिल, तनवीर, अरविन्द,अब्दुल कलाम, दीपक, शिवम्, तनुज, अमिषा कैंतुरा, दीक्षा भण्डारी, स्वेता बिष्ट, लव,राहुल, इशान, ऋषि, निकिता आदि स्वयंसेवी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें