टिहरी गढ़वाल
दुःखद: घनसाली में दर्दनाक हादसा दो लोगों की मौके पर ही मौत…
टिहरी: विकासखंड भिलंगना के नगर पंचायत घनसाली में सेमली बैंड के राधा स्वामी सत्संग भवन के समीप एक मकान की सुरक्षा दीवार लगाने के लिए, पहाड़ी की कटिंग करते समय खुदाई कर रहे दो मजदूरों की मलबे में दबने से मौत हो गयी। आपको बता दें कि यह घटना सोमवार साय 5 बजे के करीब की है। सेमली बेंड के निकट मकान की सुरक्षा दीवार लगाने के लिए पहाड़ी की कटिंग करते समय काम कर रहे दो मजदूरों के ऊपर से पहाड़ी से काफी मात्रा में मलबा गिर गया। जिसमें दो मजदूर मलबे में दबकर मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नामराज बागोटी उम्र 33 वर्ष नारायण नगर वार्ड नंबर 10 जिला दिलेख नेपाल तथा दूसरा मृतक जम्मूमल उम्र 25 वर्ष कालिकोट नेपाल के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम घनसाली फिचाराम चौहान पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे एवं तत्काल जेसीबी की मदद से दबे हुए मजदूरों को मलबे से निकाला गया, साथ ही पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी भेज दिया गया साथ ही घटना में मृतक लोगों के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास जारी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
