Connect with us

टिहरी गढ़वाल

Tehri News: जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग इन मांगों को लेकर निकाल रही पद यात्रा, उठाए ये मुद्दे…

Tehri News: राहुल गाँधी की भारत जोड़ों यात्रा से प्रेरित होकर युवाओं को रोजगार व महिलाओं का न्याय दिलाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग द्वारा पदयात्रा निकाली जा रही है। ये यात्रा श्री घंटाकर्ण धाम लोस्तू बढ़ियारगड़ से मुख्यमंत्री आवास देहरादून तक निकाली जा रही है। आज ये यात्रा तीसरे दिन देवप्रयाग से शिवपुरी के लिए निकली। इस दौरान कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा गया।

जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग द्वारा युवाओं को रोजगार देने मातृशक्ति को न्याय देने एवं जन समस्याओं के समाधान के लिए निकाली जा रही है। कल रात ये पदयात्रा देवप्रयाग पहुंची। जहां पर अतिथि शिक्षकों ने पदयात्रा को अपना समर्थन देते हुए उत्तराखंड के अतिथि शिक्षकों को नियमितीकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान देवप्रयाग नगर अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की पदयात्रा बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए, अंकिता भंडारी, ममता जोशी बहुगुणा,  कविता बिस्ट को न्याय दिलाने के लिए निकाली गई।

ये है मांगे

  • वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा उत्तराखण्ड अधिनस्थ चयन आयोग भर्ती घोटाले की सीबाआई जाँच हो व बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाय ।
  • अंकिता भण्डारी हत्या काण्ड की सीबीआई जाँच हो व वीआईपी का नाम सार्वजनिक किया जाय तथा हत्यारों को फांसी की सजा दी जाय ।
  • ममता बहुगुणा , कविता विष्ट को न्याय दिलाने हेतु सीबीआई जाँच हो ।
  • बडियार गढ़ में स्वीकृत राजकीय महाविद्यालय को इसी सत्र से खोला जाय ।
  • श्री घंटाकर्ण धाम को धाम का स्वरूप देने हेतु उचित कार्यवाही की जाय ।
  • जीवीके कम्पनी चौरास से हटाये गये सभी प्रभावित कर्मचारियों की पुनःबहाली की जाय ।
  • रेलवे निर्माण में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिया जाय व प्रभावित क्षेत्रवासियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाय एवं रेलवे द्वारा जो कीर्तिनगर विकास खण्ड में बारात घर , अस्पताल , पार्क , रास्ते आदि बनाये जाने थे जो अभी तक नही बने उन्हें शीघ्र बनाये जाय ।
  • देवप्रयाग / नरेन्द्र नगर विधान सभा में आई दैविक आपदा से क्षतिग्रस्त नहरों एवं सम्पर्क मार्गो का शीघ्र निर्माण किया जाय ।
  • खस्ताहाल सड़को की पेन्टीगं की जाय एवं जो गॉव सड़को से नही जुड़े है उन्हे शीघ्र सड़को से जोड़ा जाय ।
  •  देवप्रयाग विधान सभा के अर्न्तगत जिन इण्टर कालेजो में कला संकाय की काये नही संचालित की जा रही है उन विद्यालयों में कला संकाय के पद सृजित किये जाय ।
  • पेयजल की समस्याओं का शीघ्र से समाधान किया जाय ।

जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि भाजपा सरकार आम जनमानस से सिर्फ झूठ बोल रही है लोगों को धर्म के नाम पर बैठकर सिर्फ वोट की राजनीति कर रही है जो कि लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा चिंता का विषय है इस अवसर यूथ कांग्रेस देवप्रयाग के अंकित सिंह ने बताया भाजपा सरकार ने उत्तराखंड के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है भाजपा सरकार उत्तराखंड में युवाओं को रोजगार देने महिलाओं को न्याय देने मैं विफल साबित हुई है।

इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष हिंडोला खाल ,कुंदन सिंह रावत, रघुवीर सिंह भंडारी ,जगदीश चंद्र आर्य ,दिनेश चंद मास्टर, आशीष रणकोटी, दिनेश स्नेही, राजेंद्र सिंह चंद, विनोद रौथाण ,उदय रावत ,अनिल थपलियाल ,वीरेंद्र मेहरा, अभिषेक उनियाल, आशीष पवार, शशि प्रकाश भट्ट, मकान सिंह चौहान ,माणिक लाल ध्यानी, शुभम कुमार, शुभम मिश्रा, श्यामलाल आर्य,, रमेश कुमार, मंगतराम मटियाल, लोकेंद्र नेगी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

More in टिहरी गढ़वाल

Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड
Advertisement

देश

देश

YouTube Channel Uttarakhand Today

Our YouTube Channel

Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

Recent Posts

Advertisement
To Top
3 Shares
Share via
Copy link