टिहरी गढ़वाल
Tehri News: डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने राशन डीलर के यहां किया औचक निरीक्षण, दिए ये निर्देश…

Tehri News: जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा आज शिविर से पूर्व चाका में राशन डीलर नारायण दत्त के यहां औचक स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्टॉक रजिस्टर, वितरण रजिस्टर का निरीक्षण किया गया तथा खाद्यान सामाग्री का नाप तोल करवाया गया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन राशन कार्ड धारकों के कार्ड ऑनलाइन हो चुके हैं, उनकी सूची तथा रेट लिस्ट की सूची दुकान के बाहर चस्पा करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी द्वारा खाद्यान सामाग्री के नापतौल में 31 किलो चावल कम पाये जाने पर पूर्ति निरीक्षक को गहनता से जांच कर तत्काल रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही गजा क्षेत्र में सभी राशन डीलरों के यहां निरीक्षण कर एक माह में आख्या रिपोर्ट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये गये।
संबंधित डीलर ने बताया कि माह जुलाई एवं अगस्त के राशन का वितरण किया जा चुका है। इस मौके पर सीडीओ मनीष कुमार, तहसीलदार गजा रेनू सैनी, पूति निरीक्षक रीतू खण्डूरी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
वहीं बहुउद्देश्य शिविर के पश्चात् जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा रणाकोट गांव में मनरेगा के तहत किये गये कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। साथ ही सभी अधिकारियों के साथ रणाकोट गांव की पंगडंडी में प्लास्टिक को एकत्रित किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रणाकोट गांव में लक्ष्मीनारायण, सीता देवी तथा विनीता सजवाण के मनरेगा के तहत बनाये जा रहे पशु टीन सैड का बारीकी से निरीक्षण किया तथा बीडीओ को सभी 23 पशु टीन सैडो का अपने सामने एमबी बनवाकर फोटोग्राफ्स् सहित एक सप्ताह में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
वहीं सीता देवी को एक माह में कार्य पूर्ण करने को कहा गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देशित किया गया कि दो दिन के अन्दर गांव की पूरी पंगडंडी पर झाड़ी कटान एवं प्लास्टिक कचरा एकत्रित कर फोटोग्राफ्स उपलब्ध करायें।
इस मौके पर सीडीओ मनीष कुमार, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम नरेन्द्रनगर देवेन्द्र सिंह, सीएओ अभिलाषा भट्ट, तहसीलदार रेनू सैनी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।



लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
Tehri News: डीएम ने दिए किसानों के नवीन खतौनी का डाटाबेस तैयार करने के निर्देश, बनाया ये शेड्यूल…
Uttarakhand News: टिहरी झील में हाउस बोट, क्रूज फिक्स्ड, हॉट एयर बैलून के लिए सरकार बना रही ये प्लान…
Sarkari Naukri: 10वीं पास युवाओं के लिए यहां निकली भर्ती, हर माह 81000 रुपए कमाने का मौका…
Uttarakhand News: CM धामी ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश, इनके खिलाफ होगी निलंबन की कार्रवाई…
BREAKING: टिहरी से झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार, BAMS फर्जी डिग्री से जुड़े खुले बड़े राज…
