Connect with us

टिहरी गढ़वाल

Tehri News: टिहरी डीएम ने विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण, कराई सफाई…

Tehri News: जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार की उपस्थित में आज विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा एक मुहिम चलाकर कार्यलय परिसरों में झाड़ी कटान करने के साथ ही प्लास्टिक एवं अन्य प्रकार का कचरा इक्ट्ठा कर नगरपालिका के वाहन द्वारा डंपिंग जोन में भेजा गया।

इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा जिला कार्यालय सहित अन्य विभिन्न कार्यालयों का औचक स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा कार्यालयों में अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों का स्पष्टीकरण तलब किया गया। इस दौरान कार्यालयों के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा कार्यालयों के अन्दर एवं बाहर परिसर में फैली गंदगी को साफ करवाया गया। साथ ही निर्देशित किया गया कि भविष्य में निरीक्षण के दौरान किसी भी कार्यालय में गंदगी पाई जाती है, तो उसके लिए कार्यालयध्यक्ष जिम्मेदार होंगे।

जिलाधिकारी डॉ. गहरवार द्वारा आज प्रातः जिला कार्यालय, उपजिलाधिकारी कार्यालय, विशेष भूमि अध्यापति अधिकारी कार्यालय, कृषि भूमि संरक्षण, सिंचाई खण्ड, जिला उद्यान, पीएमजीएसवाई, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, जल संस्थान, डेयरी विकास, एनआईसी, चिकित्सा, वन, सेवायोजन शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र, सब रजिस्ट्रार कार्यलय, आबकारी कार्यालय, पुलिस कार्यालय परिसर आदि का औचक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा कार्यलयों के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण कर साफ-सफाई करने के निर्देश दिये गये। वहीं कार्यालयों के परिसर के पीछे फैली गन्दगी को साफ करवाया गया तथा आड़े-तिरछे लगे बोर्ड एवं तारों को हटाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान जिला कार्यालय में 08, तहसील में 01, एसएलओ कार्यालय में 01, उद्यान विभाग में 01, सिंचाई खण्ड में 01, पीएमजीएसवाई कार्यालय में 03, एनएचएम में 01 अधिकारी/ कर्मचारियों के अनुपस्थित पाये जाने पर स्पष्टीकरण तलब किया गया।

जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि एसडीएम परिसर, जिला उद्यान कार्यलय के सम्मुख तथा एसएसपी कार्यालय के समीप क्षतिग्रस्त टंकियां एवं अनावश्यक निर्माण को हटवाते हुए तीनों स्थानों पर पार्किंग स्थल के रूप में व्यवस्थित करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को इन परिसरों में इंटरलॉकिंग, फेंसिंग, सीढ़ियों की मरम्मत एवं रैलिंग की पेंटिंग आदि कार्य हेतु इस्टीमेट तैयार करने, जिला उद्यान अधिकारी को पुलिस परिसर के समीप लॉन एवं क्यारी लगाकर सौन्दर्यीकरण करने, बीएसएनएल के अधिकारियों को झूलती तारों को हटाने, विद्युत विभाग को एसडीएम परिसर में हाईटेंशन तार एवं खम्बों को अन्यत्र शिफ्ट करने के निर्देश दिये गये।

वहीं जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आबकारी मालाखाना कक्षों में रखे समान को व्यवस्थित करने तथा जिस तहसील का जो सामान है, उसे तहसील में पहुचाना सुनिश्चित करें। एनआईसी अधिकारी को स्टोर रूम में रखे निष्प्रयोज्य सामाग्री को नीलाम करने तथा व्यवस्थित रूप से रखने के निर्देश दिये गये। पीएमजीएसवाई कार्यालय में फैली गन्दगी को देखकर जिलाधिकारी द्वारा सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी कक्षों की साफ-सफाई करने, मेट चैंज करने तथा अनावश्यक एवं निष्प्रयोज्य सामाग्री को नीलाम करने के निर्देश दिये गये।

निरीक्षण के दौरान एडीएम रामजी शरण शर्मा, डीएफओ टिहरी वी.के. सिंह, सीएमओ डॉ. संजय जैन, एसीएमओ डॉ. एल.डी. सेमवाल, दीपा रूबाली, सीओ सदर एस.पी. बलूनी, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्ताव, वैयक्तिक अधिकारी चन्दन शाह, ईई जल संस्थान सतीश नौटियाल, तहसीलदार आशीष घिल्डियाल, एडीआईओ भजनी भण्डारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

More in टिहरी गढ़वाल

Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड
Advertisement

देश

देश

YouTube Channel Uttarakhand Today

Our YouTube Channel

Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

Recent Posts

Advertisement
To Top
2 Shares
Share via
Copy link