टिहरी गढ़वाल
खुशखबरी: कल से खुल जाएगा तोताघाटी मोटर मार्ग, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत…
टिहरी गढ़वाल: पिछले पन्द्रह दिनों भारी परेशानी झेल रहे यात्रियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। पन्द्रह दिनों से बंद तोता घाटी मोटर मार्ग अब कल से यानी 2 अप्रैल से खोल दिया जाएगा, जिससे चार धाम यात्रा के लिए के साथ-साथ लोकल यात्रा भी आसान हो जाएगी। तोता घाटी देवप्रयाग के बीच पहाड़ कटान का कार्य के चलते यह मार्ग बीते पन्द्रह दिनों से बंद था। जिससे लोगों को श्रीनगर समेत पहाड़ी जिलों में आने- जाने के दौरान बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस दौरान यात्रियों को चंबा-टिहरी होते हुए श्रीनगर जाना पड़ रहा था जिससे करीब 48 किलोमीटर की अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है।
अब श्रीनगर हाईवे शुक्रवार को वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। एचएच ने रोड का कटिंग कार्य पूरा कर लिया है, चार स्थानों पर दीवारों का कार्य किया जा रहा है, जो तीन से पांच दिन में पूरा हो जायेगा, लेकिन रोड आवागमन हेतु प्रयाप्त है। आपको बता दें कि उप जिलाधिकारी कीर्तिनगर के आदेश अनुसार यात्रा के सुचारू संचालन हेतु ऋषिकेश- कौडियाला तोताघाटी, देवप्रयाग-कीर्तिनगर को शुक्रवार दिनांक- 02/04/2021 से छोटे भारी सभी वाहनों के संचालन की अनुमति दे दी गई है। दिनांक नई टिहरी, मार्च 15/2021 के द्वारा चारधाम यात्रा के सुधारू संचालन हेतु NIL-58 ऋषिकेश-कौडियाला-तोताधाटी, देवप्रयाग-कीर्तिनगर को दिनांक- 31/03/2021 तक छोटे, भारी वाहनों के संचालन हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित किया गया था। उक्त के क्रम में आज दिनाक-01/04/ 2021 को अधोहस्ताक्षरी द्वारा सहायक अभियन्ता NH-58 प्रतिसार निरीक्षक, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी टिहरी गढ़वाल, थानाध्यक्ष देवप्रयाग, तहसीलदार देवप्रयाग के साथ स्थल निरीक्षण किया गया। वहीं एनएच श्रीनगर डिवीजन के सहायक अभियंता ने बताया कि रोड का कटिंग कार्य पूरा कर लिया है, चार स्थानों पर दीवारों का कार्य किया जा रहा है, जो तीन से पांच दिन में पूरा हो जायेगा, लेकिन रोड आवागमन हेतु प्रयाप्त है। वहीं 02/04/2021 से छोटे एवं बड़े सभी वाहनों के संचालन के लिए मार्ग खोलने की पूरी तैयारी कर दी गयी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें