उत्तराखंड
Tehri News: नगर पंचायत चमियाला में निकली इस कार्य की निविदा, जल्द करें आवेदन…
नगर पंचायत चमियाला टिहरी गढ़वाल द्वारा कई कार्यों की निविदा निकाली गई है। बताया जा रहा है कि 15वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से नगर पंचायत चमियाला क्षेत्रान्तर्गत आवश्यक निर्माण कार्य करवाना चाहती है। जिस के पंचायत में पंजीकृत ठेकेदारों से दिनांक 18/08/2023 समय 1.00 बजे अपराह्न शील बन्द निविदायें आमंत्रित की गई हैं, जो कि उसी दिन उपस्थित ठेकेदारों/निविदादाताओं के समक्ष उत्तराखण्ड प्रोक्योमेन्ट नियमावली 2017 में गठित समिति के सदस्यों के सम्मुख सायं 4:00 बजे नगर पंचायत चमियाला के कार्यालय में खोली जायेगी।
निविदादाता द्वारा निविदा पत्र के साथ 100 रु० का नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प पर 1 रु० का रसीदी टिकट के साथ दरों की वैधता के सम्बन्ध में स्टाम्प पेपर हस्ताक्षरयुक्त संलग्न करना अनिवार्य होगा तथा निविदा के साथ 2 प्रतिशत की धरोहर धनराशि की सी०डी०आर० एन०एस०सी०/एफ० डी०आर०/ पोस्ट ऑफिस की पासबुक के रूप में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत चमियाला के पदनाम निरूपित करनी अनिवार्य होगी।
बताया जा रहा है कि निविदा प्रपत्र का विक्रय निविदा सूचना के प्रकाशन की तिथि से दिनांक 17/08/2023 सायं 5 बजे कार्यालय समय तक नगर पंचायत कार्यालय में किया जायेगा। किसी भी निविदा एवं समस्त निविदाओं को बिना कारण बताए स्वीकृत / अस्वीकृत करने का अधिकार अधोहस्ताक्षरी/ गठित समिति को सुरक्षित होगा। निविदा प्रपत्र नगर पंचायत चमियाला के पंजीकृत ठेकेदारों को ही दिये जायेंगे सभी निर्माण कार्यों को तय समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण किया जाना अनिवार्य होगा।
इन कार्यों की निकाली गई निविदा
कार्यालय भवन के समीप सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य के लिए धरोहर राशि 20000.00 और कार्यपूर्ति अवधि
04 माह ,निविदा की वैधता 60 दिन, निविदा प्रपत्र का मूल्य 1000+ GST रखा गया है।
वहीं वार्ड संख्या-02 चमियाला गांव में चहल के समीप सार्वजनिक धारा सुधार/सुरक्षा दीवार/टाईल्स मार्ग के निर्माण कार्य के लिए धरोहर धनराशि 11000.00 रुपए और इस कार्य के कार्यपूर्ति अवधि 04 माह ,निविदा की वैधता 60 दिन, निविदा प्रपत्र का मूल्य 1000+ GST रखा गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें