उत्तराखंड
38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल तेजस्विनी के बागेश्वर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया…
प्रदेश को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिलने के बाद राष्ट्रीय खेलों का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। 38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल तेजस्विनी के जनपद मुख्यालय पहुंचने पर जिलाधिकारी आशीष भटगांई एवं पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर आर घोड़के ने स्वागत किया।
राष्ट्रीय खेलों के प्रति लोगों को जोड़ने एवं प्रेरित करने के लिए तहसील परिसर से जिलाधिकारी ने विशाल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही प्रचार रथ का अनावरण किया गया। मशाल तेजस्विनी एवं शुभंकर मौली के साथ लोगों के द्वारा खूब फ़ोटो एवं सेल्फियां खींची। रैली में देव भूमि बनेगी,खेल भूमि व संकल्प से शिखर तक स्लोगनों आदि नारों से पूरा बागेश्वर गुंजयमान हो उठा। स्थानीय लोगों द्वारा पारम्परिक परिधानों में रैली में प्रतिभाग किया गया।
मंगलवार को जिला मुख्यालय में मशाल तेजस्विनी के पहुंचने पर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर जनपद में हर्षोल्लास का माहौल है। जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का मौका मिलना हम सबके लिए गर्व का विषय है।
इससे हमारी देवभूमि आगे खेल भूमि के रूप में भी विकसित होगी। उत्तराखंड के लिए यह एक अच्छा अवसर है। हमारी प्रतिभावों को उचित मंच मिलेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर मौली के साथ प्रचार वाहन जनपद के सभी विकासखंडों के दूरस्थ गांव और शहरों में घूम कर राष्ट्रीय खेलों का प्रचार प्रसार कर रहा है व लोगों को राष्ट्रीय खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मोनिका, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, प्रभारी खेल अधिकारी किरन नेगी,अंतराष्ट्रीय खिलाडी गजेंद्र सिंह परिहार, महेंद्र सिंह परिहार समेत अनेक खिलाड़ी व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
यूपी के हर यूनिवर्सिटी कॉलेज की होगी जांच, छात्रों को वापस मिलेगी ऐसे कोर्सेस की फीस, CM योगी का आदेश
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
बिना परीक्षा स्टेट बैंक में मैनेजर बनने का मौका, ₹1.05 लाख तक मिलेगी बेसिक सैलरी
12 दवा दुकानों का परीक्षण, 3 पर क्रय-विक्रय रोक
