उत्तराखंड
सावधान: इस एप को डाउनलोड करते ही एकाउंट हो जाता है खाली, आप भी न करें ये गलती…
देहरादून: उत्तराखंड में साइबर ठगों का जाल तेजी से फैल रहा है। कहीं आप भी इन ठगों के जाल में न फंस जाए। इसके लिए आपको सावधान रहने की जरूरत है। एनीडेस्क एप डाउनलोड करने से बचे। अगर कोई आपसे ये डाउनलोड करने कह रहा है तो सचेत हो जाए वरना आपका अकाउंट खाली हो सकता है। जी हां गुगल से नंबर सर्च करना और एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करना एक महिला को भारी पड़ गया।
बता दें कि उधमसिंह नगर में आवास विकास निवासी महिला को क्रेडिट कार्ड का ड्यू पेमेंट जमा करने के लिए बैंक का टोल फ्री नंबर गूगल पर सर्च करना महंगा पड़ गया। आरोप है कि इस दौरान बैंक कस्टमर केयर अधिकारी बनकर एक युवक ने उनसे एनीडेस्क एप डाउनलोड करने को कहा। जिसके बाद उनके खाते से 21.49 लाख पार कर लिए गए। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। एनीडेस्क एप से आपका लैपटॉप, मोबाइल आदि रिमोट से एक्सेस हो जाता है। इसे किसी अन्जान के कहने पर डाउनलोड न करें।
बताय़ा जा रहा है कि युवक ने महिला से एनी डेस्क एप डाउनलोड कर लो। साथ ही उससे एक नंबर पर कॉल डायल करवाया। कुछ समय बाद उनके मोबाइल पर रुपये कटने संबंधित मैसेज आने लगे। पति को मामले से अवगत कराया तो उन्होंने आइसीआइसीआइ बैंक से जानकारी ली। इस दौरान पता चला कि उनके खाते से 50000 का ट्रांजेक्शन हुआ है और डेबिट कार्ड से 2099900 रुपये निकाले गए हैं। इस पर मीनाक्षी ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। मामले में पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं अन्य लोगों से ऐसी गलती न करने की अपील की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें