उत्तराखंड
डीएम सविन बंसल के नेतृत्व में क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का आगाज़…
देहरादून, 17 दिसंबर । मुख्यमंत्री के जनहितकारी विजन को धरातल पर उतारते हुए बुधवार को जनपद देहरादून के दूरस्थ क्षेत्र न्याय पंचायत क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत आगामी 45 दिनों तक जिले की सभी न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय जन कल्याण शिविर आयोजित कर सरकार की योजनाओं से शत-प्रतिशत आच्छादन सुनिश्चित किया जाएगा।
विकासखंड चकराता के ग्राम क्वांसी स्थित इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित पहले बहुउद्देशीय शिविर में मा. जनजातीय मंत्री गीता राम गौढ़, स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिलाधिकारी सविन बंसल ने अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। शिविर में 109 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री का संकल्प है कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से पहुंचे। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और दिव्यांगजनों की समस्याओं को टॉप प्रायोरिटी बताते हुए निर्देश दिए कि कोई भी शिकायत अनावश्यक रूप से लंबित न रहे।
संवेदनशील प्रशासन की मिसाल
शिविर में पहुंची 90 वर्षीय दिव्यांग महिला रामू देवी का आधार कार्ड न बनने का मामला सामने आने पर डीएम ने समाज कल्याण अधिकारी को तत्काल व्यवस्था कर आधार निर्माण एवं दिव्यांग पेंशन स्वीकृत कराने के निर्देश दिए। वहीं, सड़क दुर्घटना में पीड़ित जीत सिंह नेगी की गुहार पर डीएम ने सीएमओ को निःशुल्क इलाज व जांच सुनिश्चित करने के आदेश दिए।
किसानों को राहत
ग्राम पंचायत कांडी में सड़क निर्माण से नहर में गिरे मलबे से सिंचाई बाधित होने की शिकायत पर डीएम ने 15 दिनों के भीतर मलबा हटाकर नहर सुचारु करने के निर्देश दिए। इसी तरह खटकोडा नहर से खेतों में मलबा भरने की शिकायत पर भी त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए गए।
वित्तीय अनियमितता पर सख्ती
सरूमा एवं सिलवा खंड में बिना नहर बने भुगतान की शिकायत को गंभीर मानते हुए डीएम ने एसडीएम चकराता व ईई लोनिवि की संयुक्त टीम गठित कर 31 दिसंबर तक जांच रिपोर्ट तलब की है।
14 वर्षों से लंबित मांग का समाधान
अस्लाड–अठगांव–बिसलाड क्षेत्र में गदेरे पर पैदल पुलिया की वर्षों पुरानी मांग पर डीएम ने मौके पर ही स्वीकृति देते हुए लोनिवि को वित्तीय वर्ष 2026-27 जिला योजना में प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जनकल्याण शिविर रहा प्रभावी
शिविर में 658 लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, 12 आयुष्मान कार्ड, 06 यूडीआईडी कार्ड, 06 दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए। कृषि विभाग ने 80% सब्सिडी पर पावर वीडर वितरित किए, जबकि समाज कल्याण विभाग ने वयोश्री योजना के तहत 50 बुजुर्गों को 250 सहायक उपकरण प्रदान किए। विभिन्न विभागों द्वारा राशन कार्ड ई-केवाईसी, पेंशन, राजस्व प्रमाण पत्र, पशुपालन, कृषि-उद्यान, डेयरी, मत्स्य, उद्योग, महिला कल्याण सहित अनेक सेवाएं मौके पर दी गईं।
डीएम का संदेश
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि जनता का विश्वास सर्वोपरि है और प्रशासन की जिम्मेदारी है कि हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राउंड पर दिखने वाला समाधान ही प्रशासन की पहचान बने।
शिविर में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, एसडीएम चकराता, विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम सविन बंसल के नेतृत्व में क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का आगाज़…
नौकरी मांगने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बनेगा उत्तराखंड का युवा: सीएम धामी
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
















Subscribe Our channel
