उत्तराखंड
सीडीएस बिपिन रावत और पत्नी मधुलिका की अस्थियां आज हरिद्वार गंगा में की जाएंगी प्रवाहित…
देश के पहले चीफ डिफेंस स्टाफ दिवंगत बिपिन रावत और पत्नी मधुलिका की अस्थियां आज हरिद्वार गंगा में प्रवाहित की जाएंगी। इसके लिए हरिद्वार जिला पुलिस और प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। बता दें कि शुक्रवार शाम करीब 5 बजे बिपिन रावत और पत्नी मधुलिका का पूरे राजकीय सम्मान के साथ दिल्ली छावनी स्थित बरार स्क्वेयर अंत्येष्टि स्थल पर अंतिम संस्कार किया गया। उनकी दोनों बेटियों ने माता-पिता का अंतिम संस्कार किया। इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, अन्य देशों के अधिकारियों समेत कई हस्तियां सीडीएस जनरल बिपिन रावत के अंतिम दर्शन के लिए श्मशान घाट पहुंचे। जनरल बिपिन रावत के छोटे भाई एवं पूर्व सैन्य अधिकारी विजय रावत ने कहा कि हम शनिवार को उनकी अस्थियों को हरिद्वार ले जाएंगे।
परिवार के सदस्य उनकी अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करने जाएंगे। वहीं जनरल रावत के साले यशवर्धन सिंह ने कहा कि शनिवार सुबह हरिद्वार जाएंगे जहां अस्थियों को पवित्र गंगा में विसर्जित किया जाएगा और कुछ अनुष्ठान किए जाएंगे। बता दें कि बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास एक एमआई 17वी-5 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्यकर्मियों का निधन हो गया था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें