उत्तराखंड
खुशी: देश का पहला अस्पताल, जंहा मिलेगी एयर एम्बुलेंस, सीएम ने किया शुभारंभ
देहरादून। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में हेली एयर एंबुलेंस सेवा का प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधिवत शुभारंभ किया। इसके साथ ही अब प्रदेश के दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों से आपातकाल में एयर एंबुलेंस के माध्यम से लोगों का इलाज किया जा सकेगा।
मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हेलीकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश पहुंचे। जहां उन्होंने हेलीपोर्ट एयर एंबुलेंस सेवा का विधिवत शुभारंभ किया। अब प्रदेश के दूरस्थ एवं पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को एयर एंबुलेंस सेवा का लाभ मिल सकेगा।
एम्स ऋषिकेश में एयर एंबुलेंस सेवा के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेशवासियों के लिए यह अत्यंत सौभाग्य का विषय है, जहां हेलीकॉप्टर के माध्यम से गंभीर रोगियों को दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों से एम्स ऋषिकेश लाया जाएगा।
कहा कि भारतवर्ष में ऋषिकेश एम्स पहला संस्थान बना है, जहां हेली सेवा के माध्यम से रोगियों को शीघ्र उपचार के लिए लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति में रोगी को सबसे अधिक आवश्यकता शीघ्र चिकित्सा की होती है। इस हेलीकॉप्टर सेवा के माध्यम से रोगियों को शीघ्र चिकित्सा का लाभ प्राप्त होगा।
साथ ही संस्थान की ओर सेेे प्रशिक्षित डॉक्टरों और स्टाफ की निगरानी में रोगी का उपचार किया जाएगा। जिससे उसके जीवन को सुरक्षित किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपातकालीन स्थितियों में हमें अलर्ट लेने की आवश्यकता होती है। उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है, जिसने आपदा प्रबंधन मंत्रालय का गठन करने की शुरुआत की है। साथ ही उत्तराखंड का एसडीआरएफ देश में सर्वोत्तम स्थान पर है।
इसके लिए गांव-गांव जाकर लोगों को प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसके लिए प्रदेश की एसडीआरएफ बधाई की पात्र है। उन्होंने ऋषिकेश एम्स द्वारा चिकित्सा के सेवा में किए जा रहे नए-नए प्रयोगों की भी सराहना की है।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, नगर निगम महापौर अनीता ममगाई, एम्स निदेशक डॉ रविकांत, डॉ मधुर उनियाल, उपजिलाधिकारी वरुण चौधरी, क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी, कोतवाल रितेश शाह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें