उत्तराखंड
शुभारम्भ: कोरोना काल मे अनाथ हुए बेसहारों को आज से मिलेगा आर्थिक सहारा…
देहरादून। कोरोना महामारी ने पूरे देश दुनिया में तबाही मचा दी। इस भयानक तबाही का असर उत्तराखंड पर भी पड़ा। इतना ही नही कई परिवार पूरी तरह खत्म हो गए तो कई बच्चे अनाथ हो गए हैं। कई तो ऐसे भी हैं जिनकी देखभाल करने वाला परिवार का कोई सदस्य नहीं बचा। ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने बेसहारा बच्चों के लिए वात्सल्य योजना का शुभारंभ किया। उत्तराखंड सरकार ने सम्बंधित अधिकारियों को सूची तैयार करने के निर्देश दिए। जिसमें विभाग की ओर से इस तरह के अब तक 2311 बच्चे चयनित किए गए हैं। वहीं अभी तक विभाग द्वारा 640 बच्चों का सत्यापन पूरा कर लिया गया है। अन्य बच्चों के सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को अपने आवास से 640 बच्चों को वात्सल्य योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे। इस योजना का लाभ डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से सीधे खाते में सरकारी आर्थिक सहायता मिलेगी। विभाग के सचिव हरीश चंद्र सेमवाल के मुताबिक शुरुआत में 640 बच्चों के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है इन सभी बच्चों के अकाउंट भी खोल दिया गया है जिन्हें डीबीटी के माध्यम से आर्थिक सहायता मिलने लगेगी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें