उत्तराखंड
सफर होगा आसान: दो हजार करोड़ से दो घंटे कम होगी कुमाऊं से गढ़वाल की दूरी, योजना को मिली मंजूरी…
देहरादूनः उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं दोनों मंडल के बीच व्यापारिक गतिविधियां बढ़ाने के उद्देश्य से गैरसैंण से हल्द्वानी के बीच डबल लेन सड़क बनाने को मंजूरी मिल गई है। ज्योलीकोट से कर्णप्रयाग तक मोटर मार्ग अभी सिंगल लेन है जिससे इसपर यातायात के दौरान इस मार्ग पर काफी समय लग जाता है लेकिन अब 235 किमी लंबी इस सड़क के डबल लेन हो जाने से गढ़वाल से कुमाऊं और कुमाऊं से गढ़वाल का सफर आसान हो जाएगा, दोनों मंडलों के बीच की दूरी भी कम हो जाएगी।
इस मार्ग पर दो-दो किमी की दो टनल भी प्रस्तावित हैं, एक टनल द्वाराहाट और दूसरी पांडुवाखाल में बननी है। प्रमुख सचिव लोनिवि आरके सुधांशु ने इसकी डीपीआर अक्तूबर-22 तक जमा करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा इस मार्ग पर खैरना के पास सिरदर्द बने क्रोनिक लैंडस्लाइड के पास बायपास भी बनाया जाएगा जिससे बरसात के समय में बार-बार यातायात बाधित नहीं हो सकेगा।
बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। गढ़वाल में 164 किमी और कुमाऊं में 171 किमी लम्बी इस सड़क के बनने से भविष्य में गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनने की संभावनाओं को बल मिलेगा। ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक ऑलवेदर के तहत डबल लेन सड़क पहले भी बन चुकी है, जबकि अब ज्योलीकोट से कर्णप्रयाग तक डबल लेन बनने के बाद कुमाऊं मंडल की गैरसैंण से कनेक्टिविटी मजबूत हो जाएगी। इस पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 2115 करोड़ खर्च होने का अनुमान है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें