उत्तराखंड
पहली मानसूनी बारिश ने मचाया कहर, कहीं टूटे मकान, तो कहीं धंसी सड़कें, दुकानों-अस्पताल में घुसा पानी…
देहरादूनः उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दें दी है। पहली मानसूनी बारिश ने जमकर कहर बरसाया है। कहीं पहाड़ टूटने, पुश्ता ढहने, घर क्षतिग्रस्त होने, सड़के धंसने की खबरें है। दूकानों- अस्पताल में भी पानी भरा है। जगह-जगह से जो तस्वीरें सामने आ रही है। वह चिंताजनक है पहली बारिश ने इतनी तबाही मचाई है आगे क्या होगा.. पढ़ें रिपोर्ट..
बोल्डर आने से सड़क बाधित
चमोली जिले के मुख्यालय गोपेश्वर के कलक्ट्रेट की ओर जाने वाले बाईपास मार्ग पर गुरुवार सुबह बोल्डर आने से सड़क बाधित हो गई है। बद्रीनाथ हाइवे अभी सुचारू है। नई टिहरी में देर रात से लगातार बारिश हो रही है। हरिद्वार में मौसम में भी मौसम बदला है। सुबह 3 बजे से हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ज्वालपुर के कटहरा बाजार में जलभराव हुआ है।
टूटा पुश्ता, मकान क्षतिग्रस्त
मसूरी में लगातार हो रही बारिश (mussoorie heavy rain) लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। मसूरी में मूसलाधार बारिश से झड़ीपानी स्थित एक मकान पर खेत का पुश्ता टूट गया। इससे मकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि झड़ीपानी स्थित मुशरफ खान के मकान पर खेत का पुश्ता जा गिर गया, जिससे मकान का किचन और बाथरूम पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गये।
दून अस्पताल के कई वार्डों में घुसा मलबा और गंदा पानी
वहीं राजधानी देहरादून के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल दून अस्पताल की गायनी विंग में भी बारिश का असर देखने को मिली। यहां पर निक्कू वार्ड, लेबर रूम समेत कई वार्डों में नालियों का गंदा पानी और मलबा घुस गया। आनन-फानन में 11 नवजात को संक्रमण से बचाने के लिए दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। अब इस वार्ड को फ्यूमिगेट करने के लिए 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं लेबर रूम में जैसे तैसे करके काम चलाया जा रहा है।
दुकानों में घुसा पानी
केदारनाथ धाम के अहम यात्रा पड़ाव गौरीकुंड से बारिश के कहर की खौफनाक तस्वीरें सामने आई हैं। यहां बारिश का पानी दुकानों में घुस गया और रास्तों पर बहने लगा। जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। वहीं केदारनाथ हाईवे पर तीर्थयात्रियों के वाहन पर पहाड़ से बोल्डर आ गिरा था। हादसे में एक की मौत हो गई थी। जबकि 10 लोग घायल हो गए थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें