उत्तराखंड
मतगणना के संबंध में कार्मिकों को पहले चरण का प्रशिक्षण दिया गया…
नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन के लिए कार्मिकों को आज मतगणना के संबंध में पहले चरण का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में मतगणना कार्य हेतु नियुक्त 164 मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना अधिकारियों के साथ ही सभी नगर निकायों के रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों तथा जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने भाग लिया।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय स्थित रा. आ. कीर्ति इंटर कालेज के सुमन सभागार में आयोजित इस प्रशिक्षण में अपर जिलाधिकारी पी.एल.शाह ने कहा कि मतगणना कार्यक्रम निर्वाचन प्रक्रिया का अत्यंत ही महत्वपूर्ण व संवेदनशील कार्य है। तय नियमों और प्रक्रियाओं का पूरी तरह से अनुपालन कर मतगणना को पूरी ईमानदारी, निष्पक्षता तथा पारदर्शिता के साथ संपादित किया जाना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि मतगणना के संबंध में प्रशिक्षण में दी जाने वाली जानकारियों का पूरा ध्यान रखें और निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों तथा आरओ हैण्डबुक का भली-भांति अध्ययन कर मतगणना को सुव्यस्थित व त्रुटिरहित ढंग से संपादित करने की पूरी तैयारी कर ली जाय।
प्रशिक्षण में जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) शैलेंद्र अमोली, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी सचिन कुमार तथा के.पी.एस. भंडारी ने बतौर मास्टर ट्रेनर्स मतगणना से संबंधित नियमों व प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तार से सैद्धान्तिक व व्यवहारिक जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी देवानंद शर्मा, मुकेश चंद रमोला, बृजेश कुमार तिवारी, गोपाल सिंह चौहान सहित जिले के नगर निकायों के अध्यक्ष तथा वार्ड सदस्यों के निर्वाचन हेतु नियुक्त रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
यूपी के हर यूनिवर्सिटी कॉलेज की होगी जांच, छात्रों को वापस मिलेगी ऐसे कोर्सेस की फीस, CM योगी का आदेश
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
बिना परीक्षा स्टेट बैंक में मैनेजर बनने का मौका, ₹1.05 लाख तक मिलेगी बेसिक सैलरी
12 दवा दुकानों का परीक्षण, 3 पर क्रय-विक्रय रोक
