उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड में 29 मार्च से शुरू होगा पांचवीं विधानसभा का पहला सत्र, जानिए क्या कुछ होगा खास…
देहरादून: उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सीएम की शपथ लेकर एक बार फिर से एक्शन में आ गए है। 29 मार्च से पांचवी विधानसभा का पहला सत्र शुरू होने जा रहा है। यह सत्र तीन दिन चलेगा। सत्र में सरकार नए वित्तीय वर्ष के शुरुआती चार महीनों के लिए लेखानुदान लाने जा रही है। नए वित्तीय वर्ष में राज्य के खर्च के लिए बजट को विधानसभा से अनुमोदन मिलना आवश्यक है। कम समय देखते हुए मंत्रिमंडल ने पूर्ण बजट के स्थान पर चार माह के लिए लेखानुदान लाने का निर्णय लिया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार विधानसभा सत्र में लेखानुदान पर मुहर लगाई जाएगी।ये सत्र तीन दिन चलेगा। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इसकी जानकारी दी गई है। पांचवीं विधानसभा का पहला सत्र 29 मार्च से 31 मार्च तक चलेगा। इससे पहले गुरुवार को पूर्व सीएम भुवनचंद्र खंडूरी की बेटी ऋतु खंडूरी का विधानसभा स्पीकर बनना लगभग तय हो गया है। वो प्रदेश की पहली महिला विधानसभा स्पीकर होंगी।पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल की गुरुवार को हुई बैठक में विधानसभा सत्र आहूत करने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल के फैसलों को मुख्यमंत्री धामी ने ब्रीफ किया। उन्होंने बताया कि नया वित्तीय वर्ष 2022-23 एक अप्रैल से प्रारंभ होगा।
गौरतलब है कि ऋतु खंडूरी ने सचिव कार्यालय में नवनिर्वाचित विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भर दिया है। इस मौके पर उनके साथ पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट के तमाम सदस्य भी मौजूद थे। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से किसी ने भी पर्चा नहीं भरा है, ऐसे में ऋतु खंडूरी का निर्विरोध स्पीकर बनना तय हो गया है. वो उत्तराखंड में पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष होंगी। 26 मार्च को विधानसभा अध्यक्ष का विधिवत निर्वाचन होगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM
जन समस्याओं को गंभीरता से लेकर प्राथमिकता पर करें निस्तारण- जिलाधिकारी…
मुख्यमंत्री धामी ने किया 1.20 करोड़ की 12 आर्थिक गतिविधियों का लोकार्पण, 1 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास…
Uttarakhand News: जिला प्रशासन की रायफल फंड से जरूरतमंद छह असहायों को मिली 1.50 लाख की आर्थिक सहायता…
