उत्तराखंड
Video Viral: केदारनाथ धाम में ऐसे कपड़े पहनना युवती को पड़ा भारी, ये वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल…
रुद्रप्रयाग: प्रसिद्ध चारधाम में शुमार केदारनाथ धाम में जहां श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं वहीं इस बीच केदारनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक लड़की छोटे कपड़े पहने दिख रही है। जिससे उसके पहनावे पर सवाल उताए जा रहे हैं। कुछ लोग लड़की का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग संस्कृति और संस्कार पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि केदारनाथ धाम में इस तरह के कपड़े उत्तराखंड की संस्कृति के खिलाफ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केदारनाथ धाम में स्थानीय व्यक्ति द्वारा एक वीडियो बनाया गया है, जिसमें व्यक्ति द्वारा एक लड़की के पहनावे पर सवाल उठाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यहां कुछ लड़के अपनी महिला मित्र के साथ घूमने आये थे। इस दौरान महिला ने कम कपड़े पहने हुए थे और मंदिर के पास उसके दोस्त उसकी तस्वीर ले रहे थे, जिससे तीर्थ पुरोहितों में आक्रोश भड़क गया और उन्होंने तीर्थयात्रियों को जमकर खरी खोटी सुनाई, जिसके बाद तीर्थयात्रियों ने उनसे माफी मांगी और महिला ने अपनी जैकेट पहन ली। स्थानीय नागरिक का कहना है कि केदारनाथ में बर्फ से ठंड पड़ रही है और उसके बाद वह व्यक्ति लड़की के पहनावे पर सवाल खड़े कर रहा है। इसके बाद लड़की अपने साथी के हाथ में दिए हुए जैकेट को पहन लेती है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कुछ लोग इस वीडियो पर भद्दे भद्दे कमेंट कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग लड़की के समर्थन में आए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चीन के विदेश मंत्री और NSA अजीत डोभाल के बीच हुई बातचीत, पहलगाम हमले का हुआ जिक्र
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
