उत्तराखंड
योजना: देहरादून से दिल्ली का सफर ढाई घंटे में होगा पूरा, एक्सप्रेस-वे के निर्माण को मिली हरी झंडी…
देहरादूनः केंद्र सरकार ने हाल ही में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे को मंजूरी प्रदान कर दी है। प्रस्तावित एक्सप्रेस वे की लंबाई लगभग 210 किमी है। इसके निर्माण की लागत 13 हजार करोड़ रुपये आंकी गई है। दिल्ली से देहरादून तक इसे चार सेक्शन में बांटा गया है।
पहला सेक्शन दिल्ली से बागपत का है जिसमें छह लेन कमर्शियल वे और छह लेन एक्सप्रेस वे बनाई जाएंगी। दूसरा सेक्शन बागपत से सहारनपुर तक है जिसमें तकरीबन 118 किमी का यह मार्ग ग्रीन फील्ड मार्ग होगा। तीसरा सेक्शन सहारनपुर से गणेशपुर का होगा।
इस मार्ग पर अतिरिक्त अंडर पास व अतिरिक्त सर्विस रोड बनाए जाएंगे और सड़क किनारे सुविधाएं विकसित की जाएंगी। चौथा व आखिरी सेक्शन गणेशपुर से देहरादून तक होगा। इसका अधिकांश हिस्सा वन भूमि से गुजरेगा इसमें छह किमी मौजूदा रास्ता व 14 किमी का हिस्सा एलीवेटेड रोड का होगा।
इस मार्ग से देहरादून से दिल्ली दूरी 25 किमी कम होगी लेकिन एक्सप्रेस वे बनने के कारण इसमें बहुत कम समय लगेगा। अभी देहरादून से दिल्ली तक पहुंचने में छह घटे का समय लगता है। भविष्य में केवल ढाई घटे में देहरादून से दिल्ली पहुंचा जा सकेगा।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के लिए पिछले साल जनवरी में ही मंजूरी दे दी गई थी मगर एक्सप्रेस वे का कुछ हिस्सा राजाजी पार्क और कुछ हिस्सा उत्तर प्रदेश के वन क्षेत्र का है। इसी को देखते हुए एनएचआई ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से वन्यजीव बोर्ड से सहमति लेने का आग्रह किया था।
दरअसल देहरादून के निकट डाट काली मंदिर के पास से इस सीमा की सुरंग का निर्माण किया जाना है और तकरीबन ढाई हजार साल के वृक्षों को काटने का अनुमान भी लगाया जा रहा है। लंबे समय से वन्यजीव बोर्ड की सहमति लेने की कोशिश की जा रही थी। आखिरकार वन्यजीव बोर्ड में सहमति जता दी है।
इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण में उत्तर प्रदेश के गणेशपुर से लेकर देहरादून के बीच तकरीबन 20 किलोमीटर के हिस्से में राजजी टाइगर रिज़र्व पार्क और शिवालिक एलीफेंट रिजर्व पार्क आ रहे हैं और इसमें एक जंगल भी है और इस जंगल के अंदर तकरीबन ढाई हजार साल के पेड़ों को कटने का अनुमान भी लगाया जा रहा है। हालांकि अब वन्यजीव बोर्ड ने भी इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए हरी झंडी दे दी है और अब इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण के सभी रास्ते खुल चुके हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें