उत्तराखंड
योजनाः कैलास मानसरोवर का सफर हो जाएगा आसान, जल्द मिलेगी ये सुविधा…
देहरादून: भोले का हर भक्त अपने जीवन में एक बार कैलास मानसरोवर की यात्रा जरूर करना चाहता है। भोले के भक्तों को राहत देने के लिए सरकार एक नई योजना पर काम कर रही है। जिससे अब कैलास मानसरोवर यात्रा भी आसान और आनंददायक होने वाली है। अब आपको केलास यात्रा के दौरान कई सुविधाओं का लाभ मिलने वाला है। इस योजना पर काम शुरू हो गया है। आने वाले समय में भक्तों की यात्रा न केवल सुगम होगी, बल्कि यात्रा के दौरान अब आकर्षक बगीचों के बीच, खूबसूरत नदी घाटी क्षेत्रों को निहारते हुए पहाड़ी भोजन के आनंद भी मिलेगा।
लोग सदियों से कैलास मानसरोवर का दौरा कर रहे हैं। उत्तराखंड के लगभग सभी प्रमुख मार्ग कैलास-मानसरोवर तक पहुंच जाते हैं। लेकिन ये यात्रा ये आसान नहीं है। मिलों का दुर्गम सफर है, खतरनाक रास्ते है, लेकिन अब ये यात्रा और सुलभ होने वाली है। जिसका आधार चीन सीमा तक बनी सड़क इसका आधार बनेगी। यात्री अब धारचूला से एक ही दिन में चीन सीमा तक पहुंच सकेंगे। ये चीन सीमा तक भारत की सड़क तैयार होने से संभव हो सका है। इस सड़क में दो दर्जन से अधिक डंपिंग जोन बनाए गए हैं। अब इन डंपिंग जोन में छोटे-छोटे गार्डन बनाए जाएंगे। जिसमें हिमालय में होने वाले विशेष फूल ब्रहम कमल, गुलाब के साथ ही ट्यूलिप के फूल लगाएं जाएंगे।
इतना ही नहीं योजना के तहत इन गार्डन में पहाड़ के परंपरागत शिल्प से सुसज्जित लकड़ी और घास के बने छोटे-छोटे रेस्टोरेंट बनाए जाएंगे। जो कैलास मानसरोवर यात्रियों को इस लंबी यात्रा में तरोताजा बनाए रखेंगे। गार्डनों में उच्च हिमालय की औषधीय महत्व की जड़ी बूटी भी लगाई जाएंगी। यात्रा पथ के डंपिंग जोन में विकसित होने वाली यात्री विश्राम स्थलों से यात्री भारत के छोटा कैलास, भारत और नेपाल के बीच सीमा बनाने वाली काली नदी के साथ ही नेपाल को भी देख सकेंगे। ऊंची चोटियों और गहरी घाटियों का यह रोमांच आने वाले दिनों में इस क्षेत्र को पर्यटकों का नया डेस्टिनेशन बनाएगा। इससे कई लोगों को रोजगार भी मिलेगा और यात्रियों को बेहतर सुविधा भी मिलेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें