उत्तराखंड
चारधाम यात्रा पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 30 लाख के पार, सिर्फ दो माह में टूटा सबसे बड़ा रिकॉर्ड
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों के उत्साह को देखते हुए लग रहा कि इस साल भी हम नए रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रहे हैं। सिर्फ दो माह में चार-धाम पहुँचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 30 लाख पार हो गया है।
22 अप्रैल को गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट खुलने से चारधाम यात्रा का आगाज हुआ था। 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद पूर्ण रूप से चारधाम यात्रा शुरू हुई। जबकि 20 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुले। अब तक चारधामों में दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 30 लाख से भी अधिक पहुँच गई है जबकि अभी यात्रा चार महीने और चलेगी। बता दें कि दो माह में 30 लाख का आंकड़ा पार करना इस बार नया रिकॉर्ड है।
इसमें सबसे अधिक 10.20 लाख यात्री केदारनाथ धाम में दर्शन कर चुके हैं, बदरीनाथ धाम में करीब 9 लाख पहुँच चुके हैं जबकि गंगोत्री में 5.36 लाख और यमुनोत्री धाम में 4.66 लाख तीर्थयात्री दर्शनों के लिए पहुँच चुके हैं। सिक्खों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब में भी 85 हजार से अधिक श्रद्धालु माथा टेक चुके हैं। सरकार को इस बार यात्रा में 50 लाख से अधिक यात्रियों के आने की उम्मीद है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM
जन समस्याओं को गंभीरता से लेकर प्राथमिकता पर करें निस्तारण- जिलाधिकारी…
मुख्यमंत्री धामी ने किया 1.20 करोड़ की 12 आर्थिक गतिविधियों का लोकार्पण, 1 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास…
Uttarakhand News: जिला प्रशासन की रायफल फंड से जरूरतमंद छह असहायों को मिली 1.50 लाख की आर्थिक सहायता…
थत्यूड की रामलीला मे अयोध्या मे पुत्रेष्टि यज्ञ के बाद राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघन का हुआ जन्म…
